पढ़ाई में मुकाम हासिल नहीं कर पाया तो खुदकुशी करने के लिए योजना बनाई

पढ़ाई में मुकाम हासिल नहीं कर पाया तो खुदकुशी करने के लिए योजना बनाई

नई दिल्ली, 21 जुलाई (हि.स.)। पढ़ाई में मुकाम हासिल नहीं कर पाया तो खुद खुदकुशी करने के लिए एक शातिर योजना बना ली। अपने ही फोन से परिवार को मैसेज लिखा। तुम्हारे बेटे का अपहरण कर लिया है,पांच लाख रुपये का इंतजाम कर लो। नहीं तो बेटे को मार डालेगें। रोहिणी स्पेशल स्टॉफ और बुध विहार पुलिस ने एक सांझा ऑपरेशन के तहत युवक को जयपुर से बरामद कर उनके परिवार को सौंप दिया है। पुलिस अधिकारियों ने खुद युवक की कॉसलिंग की है। जिला पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि बुध विहार पुलिस को एक परिवार ने अपने बेटे अंकित गुप्ता के अपहरण होने की बात बताई थी। जिन्होंने फोन पर धमकी भरा आए मैसेज को भी दिखाया था। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया। स्पेशल स्टॉफ इंंस्पेक्टर ईश्वर सिंह और एसएचओ खेमेन्द्र पाल की टीम को मामले का जिम्मा सौंपा गया। पुलिस टीम को पता चला कि अंकित घर से केनरा बैंक के एटीएम गया था। पुलिस ने एटीएम बूथ और उस रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। जिसमें एटीएम बूथ से निकलता हुआ अंकित दिखाई दिया। उसके फोन की सीडीआर निकालने पर उसकी लास्ट लोकेशन सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर आई। रेलवे स्टेशन पर जाकर अंदर और बाहर जाने वाले गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा। जिसमें अंकित अकेला अंदर जाता हुआ दिखाई दिया। लेकिन जब संपर्क क्रांति राजधानी एक्सप्रेस ट्रैन की लिस्ट को खंगाला। उसमें अंकित का नाम था। ट्रैन की टीटी और अलवर रेलवे स्टेशन पर तैनात जीआरपी को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने जब ट्रैन को खंगाला उसमें अंकित नहीं था। बाद में पता चला कि अंकित रिजर्वेशन वाले डिब्बे में नहीं होकर दूसरे डिब्बे में बैठा था। जिसको पकड़ लिया। अंकित से पूछताछ करने पर पता चला कि वह अब आई आई एम अहमदाबाद एमबीए करके ज्वाइंन करना चाहता था। लेकिन वह दो बार असफल हो चुका था। वह काफी निराश हो चुका था। उसने तभी खुदकुशी करने की योजना बना ली थी। उसने अपने फोन से धमकी और वसूली वाला मैसेज किया। जिससे परिवार इस मामले में लग जाता और वह खुदकुशी कर लेता। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in