पड़ोसी से झगड़ा होने की शिकायत करने पर घर में चलाई गोली

पड़ोसी से झगड़ा होने की शिकायत करने पर घर में चलाई गोली

नई दिल्ली, 27 सितम्बर (हि.स.)। भलस्वा इलाके में पड़ोसी से झगड़ा होने की शिकायत करने वाले व्यक्ति के घर पर गोलीबारी करने का मामला सामने आया है। झगड़े के बाद पीड़ित और आरोपी दोनों को पुलिस पकड़कर थाने ले गयी थी। इस बीच दो युवकों ने पीड़ित के घर पर गोलीबारी कर दी। गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने पीड़ित के बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिलीप पाठक अपनी पत्नी रेणू पाठक और बेटा गौरव पाठक के साथ मुकुंदपुर इलाके में रहता है। गौरव स्नातक की पढ़ाई कर रहा है। 26 सितंबर को दिलीप की अपने पड़ोसी भगवान दास से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। शिकायत होने पर पुलिस भगवान दास और दिलीप को थाने ले गयी। रात करीब 12 बजे गौरव खाना खाने के बाद अपनी मां से बातचीत कर रहा था। इसी दौरान उसके गेट पर दो युवक आए। एक ने गेट को धक्का मारा और गाली गलौज करने लगा। युवक कह रहा था कि भगवान दास भइया को जेल भिजवाना चाहते हो। इसी दौरान दूसरे युवक ने दो राउंड गोली चला दी और दोनों वहां से फरार हो गये। गौरव ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौका मुआयना करने के दौरान पुलिस को मौके से दो खोखे मिले। गौरव की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in