पटना का कुख्यात अपराधी अविनाश रक्सौल से गिरफ्तार

पटना का कुख्यात अपराधी अविनाश रक्सौल से गिरफ्तार

पटना, 27 सितंबर (हि.स.)। पटना पुलिस ने रक्सौल के एक होटल से राजद के पूर्व एमएलसी ललन श्रीवास्तव के बेटे अविनाश समेत तीन अपराधियों को बुधवार की रात में गिरफ्तार कर लिया। अविनाश श्रीवास्तव पटना के कंकड़बाग स्थित एमआईजी कॉलोनी का रहनेवाला है। पुलिस की जांच में पूर्व एमएलसी के बेटे पर हत्या के 20 से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर कोतवाली थाने में पूछताछ कर रही है। पुलिस को इसकी बहुत दिनों से तलाश थी। पुलिस के अनुसार अविनाश को पुलिस की हरकत का पता चलते ही वह अपनी मां के साथ वह नेपाल भागने की फिराक में था। इसी को लेकर वह अपनी मां कंचन सिन्हा के साथ बुधवार को रक्सौल पहुंचा था। लेकिन, पुलिस को भी इसकी भनक लग गई। इसके बाद बुधवार की रात पटना पुलिस ने छापेमारी कर अविनाश समेत नेपाल के परसौनी के निवासी व एक स्थानीय निवासी को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को तीनों आरोपितों को पुलिस पटना ले आयी। पुलिस गुरुवार को उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। उस पर पहले से 20 से ज्यादा हत्या के मामले दर्ज हैं । पुलिस के मुताबिक अविनाश के पिता ललन श्रीवास्तव की वर्ष 2002 में हत्या की कर दी गई थी। उसके बाद पिता की हत्या का बदला लेने के लिए वह अपराध जगत में कुख्यात हो गया। पुलिस की मानें तो उसपर हाजीपुर में कई मामले दर्ज हैं। हाजीपुर के मुईन खान की हत्या कर वह सबसे पहले चर्चा में आया था। पटना के गर्दनीबाग में वर्ष 2018 को पटना की पूर्व डिप्टी मेयर अमरावती देवी के पति व पूर्व वार्ड पार्षद दीना गोप की हत्या में भी उसकी संलिप्त बताया जाता है। जितेंद्र गोप, राजू गोप की हत्या कर वह डॉन बन गया था। पटना में अपराध बढ़ने के बाद से पुलिस की स्पेशल टीम उसकी गतिविधि पर नजर बनाए हुई थी। पुलिस ने मोबाइल का लोकेशन लेने के साथ ही मोबाइल को सर्विलांस पर ले रखा था। पुलिस से बचने के लिए वह पहले अपनी मां को लेकर सिलीगुड़ी लेकर गया फिर वह बिहार लौटा। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in