पकड़ने के दौरान बदमाश ने हवलदार पर क‍िया हमला

पकड़ने के दौरान बदमाश ने हवलदार पर क‍िया हमला

नई दिल्ली, 16 जुलाई (हि.स.)।पश्चिमी जिले के पंजाबी बाग इलाके में पकड़ऩे के दौरान एक बदमाश ने हवलदार पर हमला कर दिया और पिस्टल निकालकर उसपर गोली चलाने का प्रयास किया। हवलदार ने बहादुरी दिखाते हुए बदमाश का पिस्टल पकड़ लिया और फिर बदमाश को दबोच लिया। बदमाश का एक सहयोगी मौके से फरार हो गया। पकड़े गए बदमाश की निशानदेही पर पुलिस फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। ख्याला थाने मेें तैनात हवलदार राजेश को बुधवार रात एक बदमाश के मादीपुर में होने की जानकारी मिली। राजेश उसको पकडऩे के लिए सिपाही जगदीश, विरेंद्र और जयपाल को निजी कार में बिठाकर मादीपुर के लिए रवाना हुआ। मादीपुर स्थित भारती विद्यापीठ के पास राजेेश के बदमाश सागर को अपने एक सहयोगी के साथ बाइक पर रेकी करते हुए देखा। राजेश अपनी कार को बदमाश की बाइक के सामने लगाकर उसे पुलिस होने की जानकारी दी। पुलिस को देखते ही बदमाश सागर ने अपनी बाइक भगा दी। पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया और कुछ दूर जाकर उसकी बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया। बदमाश की बाइक कार से टकराकर गिर गई। इससे पहले बदमाश खड़ा होता राजेश कार से उतर कर उसे पकडऩे की कोशिश की। इस दौरान बदमाश राजेश के साथ गुप्थम गुत्था व मारपीट करने लगा और पिस्टल निकालकर राजेश पर तान दिया। इससे पहले कि बदमाश गोली चलाता, राजेश ने उसके हाथ को उपर कर दिया और उससे पिस्टल छीन लिया। मौके का फायदा उठाकर दूसरा बदमाश निखिल वहां से फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश की कई आपराधिक वारदात में तलाश थी। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in