पंद्रह हजार की रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी गिरफ्तार
पंद्रह हजार की रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी गिरफ्तार

पंद्रह हजार की रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी गिरफ्तार

बांसवाड़ा, 19 अक्टूबर (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सोमवार शाम एक कार्रवाई को अंजाम देते हुए पंद्रह हजार की रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी अशोक भट्ट को गिरफ्तार कर लिया, जबकि सरपंच पति हरी लाल मकवाना मौके से भाग छूटा। ब्यूरो टीम टीम उसकी तलाश कर रही है। गढ़ी पंचायत समिति अंतर्गत चोपा साग ग्राम पंचायत में लक्ष्मण सिंह नमक ठेकेदार ने दस लाख रुपये की सीसी रोड का निर्माण कराया था। दो लाख बकाया राशि का ठेकेदार ने विकास अधिकारी से तकाजा किया तो ग्राम विकास अधिकारी ने पचपन हजार रुपये की रिश्वत मांगी। 24 जुलाई को सत्यापन के दौरान उसने पंद्रह हजार लिए जबकि सरपंच पति हरी लाल मकवाना ने अपने हिस्से की राशि भी ग्राम विकास अधिकारी को देने के लिए कहा। सोमवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माधो सिंह सोढा के नेतृत्व में एसीबी टीम ग्राम पंचायत मुख्यालय पहुंची, जहां परिवादी ने अशोक भट्ट से संपर्क किया तो उसने पंद्रह हजार रुपये अलमारी में रख देने को कहा। पहले से ही मौजूद भ्रष्टाचार निरोधक की टीम इशारा पाते ही दफ्तर में घुस गई और रिश्वत की राशि बरामद करते हुए अशोक भट्ट को गिरफ्तार कर लिया जबकि सरपंच पति मकवाना इससे पहले फोन पर बातचीत करते हुए वहां से निकल गया। सोढा के अनुसार फरार सरपंच पति की तलाश की जा रही है। वर्तमान में पंचायत में मकवाना की पत्नी ही सरपंच है और इसके पहले वह खुद इस पंचायत का सरपंच रह चुका है। हिंदुस्थान समाचार/सुभाष/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in