नौकरी से निकाले जाने के बाद कम्पनी की सीसीटीवी का डीवीआर चुराने लगा कर्मचारी, गिरफ्तार

नौकरी से निकाले जाने के बाद कम्पनी की सीसीटीवी का डीवीआर चुराने लगा कर्मचारी, गिरफ्तार

नई दिल्ली, 24 नवम्बर (हि.स.)। सीसीटीवी कैमरों की कम्पनी में काम करने के दौरान नौकरी से निकाले जाने के बाद सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर चोरी कर उन्हें बेचने वाले शातिर को उसके साथी के साथ दक्षिण पूर्वी जिले की अमर कॉलोनी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान अम्बेडकर नगर निवासी प्रमोद रावत के रूप में हुई है, जबकि चोरी की डीवीआर खरीदने वाले आरोपित की पहचान मुस्तफाबाद निवासी परवेज के रूप में हुई है। दोनों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की 3 डीवीआर बरामद की है। दक्षिण पूर्वी जिले के डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि गत 23 नवंबर को नवनीत सिंह नामक शख्स ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि नोएडा सेक्टर-7 स्थित सीसीटीवी की कंपनी द्वारा अमर कॉलोनी इलाके में लगाए गए 3 सीसीटीवी के डीवीआर चोरी हो गए हैं। शिकायत पर मामला दर्ज कर एसएचओ दलीप सिंह की टीम ने जांच शुरू की और आरोपित प्रमोद रावत को ट्रेस करते हुए उसे अंबेडकर नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से चोरी की दो डीवीआर भी बरामद की। बाद में उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की डीवीआर खरीदने वाले आरोपित परवेज को भी मुस्तफाबाद इलाके से चोरी की डीवीआर के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह कम्पनी की ओर से सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम करता था। लेकिन पिछले माह उसे नौकरी से निकाल दिया गया। जिसके बाद वह डीवीआर चोरी कर उसका हार्ड डिस्क निकालकर बेच देता था। कभी किसी को शक होने पर वह खुद को सीसीटीवी कम्पनी का कर्मचारी बताता था। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in