नूरपुर में आपसी रंजिश के चलते चाचा-भतीजे के झगड़े में भतीजे की मौत

नूरपुर में आपसी रंजिश के चलते चाचा-भतीजे के झगड़े में भतीजे की मौत

धर्मशाला, 13 अगस्त (हि.स.)। कांगड़ा जिला के पुलिस थाना नूरपुर की चौकी रैहन के अंतर्गत गांव खेहर में आपसी रंजिश के चलते चाचा-भतीजे के बीच हुए झगड़े में भतीजे की मौत हो गई। पुलिस ने चाचा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक मृतक अजय कुमार व उसका चाचा सुभाष चंद एक ही परिवार से हैं। अजय कुमार के पिता पृथी चंद व अजय के चाचा सुभाष चंद के परिवार का पहले से ही रास्ते को लेकर विवाद चला हुआ था। बुधवार देर शाम अजय कुमार पुत्र पिरथी चन्द अपनी गाड़ी में घर का कोई सामान लेकर आ रहा था। इसी बीच संकरे रास्ते में किसी सामान के पड़ा होने की वजह से उसके चाचा सुभाष चंद व उसके परिवार ने अजय कुमार से बहसबाजी करनी शुरू कर दी। बहसबाजी के बीच सुभाष चंद व अजय कुमार के बीच बात बढ़ जाने से मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इसी हाथापाई में अजय कुमार नीचे गिर गया और उसके सिर पर चोट आ गई। अजय को सिर पर चोट लगने के बाद परिजन उसे सिविल अस्पताल रैहन ले गए। डॉक्टर ने अजय की बिगड़ती स्थिति को देखकर उसे सिविल अस्पताल नूरपुर रेफर कर दिया, लेकिन अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही रैहन पुलिस चौकी प्रभारी हंस राज ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। फिलहाल पुलिस ने सुभाष चंद को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है। एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। यह घटना पारिवारिक कलह के कारण पेश आई है। पुलिस ने मामले की छानबीन की है तथा आरोपी चाचा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफतार कर लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in