निजी कंपनी के कैशियर की स्कूटी को टक्कर मारकर बाइक सवार बदमाशों ने लूटे लाखों रुपये

निजी कंपनी के कैशियर की स्कूटी को टक्कर मारकर बाइक सवार बदमाशों ने लूटे लाखों रुपये

नई दिल्ली, 16 अगस्त (हि.स.)। उत्तरी दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके में निजी कंपनी के कैशियर की स्कूटी को टक्कर मारकर बाइक सवार बदमाशों ने 11 लाख रुपये लूट लिये। वारदात को चार बदमाशों ने अंजाम दिया। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित अमित कुमार चौधरी (24) ने मामले की सूचना अपने मालिक व पुलिस को दी। छानबीन के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गुलाबी बाग थाना पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस के मुताबिक अमित अपने परिवार के साथ शालीमार बाग इलाके में रहता है। वह पिछले करीब तीन साल से वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया की एक कंपनी में कैशियर की नौकरी करता है। करीब दो साल से उसके मालिक मदन लाल गोयल ने उसने पेमेंट लाने की जिम्मेदारी भी सौंप रखी है। बृहस्पतिवार को उसके मालिक ने कंपनी के एक अन्य कर्मचारी व अमित के दोस्त प्रभाष के साथ कूचा महाजनी से पेमेंट लेने के लिए भेजा। दोनों ने पेमेंट ली और स्कूटी की डिग्गी में रखकर दोनों वापस लौटने लगे। इस बीच प्रताप नगर मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचने पर एक बाइक सवार दो युवकों ने उनको रोक लिया। दोनों टक्कर मारने की बात करने लगे। बातचीत के दौरान दूसरी बाइक पर आए दो अन्य युवकों ने अमित की स्कूटी की डिग्गी में रखे बैग को निकाला और मौके से फरार हो गए। अमित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने छानबीन के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in