नसीराबाद के नेत्र विभाग में से करीब 25 लाख रुपए के उपकरण चोरी मामले की होगी जांच

नसीराबाद के नेत्र विभाग में से करीब 25 लाख रुपए के उपकरण चोरी मामले की होगी जांच

अजमेर, 03 नवम्बर(हि.स.)। कोटा मार्ग स्थित राजकीय सामान्य चिकित्सालय की लगातार शिकायतों के चलते मंगलवार को स्वास्थ्य व चिकित्सा विभाग अजमेर जोन के संयुक्त निदेशक डॉक्टर इन्द्रजीत सिंह ने नसीराबाद अस्पताल का ओचक निरीक्षण किया। संयुक्त निदेशक के नसीराबाद अस्पताल पहुंचते ही अस्पताल में हडकंप मच गया व सभी अलर्ट मोड़ पर आ गए। डॉ. सिंह ने प्रयोगशाला, ओपीडी सहित अन्य वार्डों का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान निशुल्क दवा, लेब टेस्टिंग एवं मरीजों को बेहतर सेवाए देने के निर्देश दिए। अस्पताल में तैनात डॉक्टरों को रात्रि में मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिए आक्सीजन संयंत्र के अधूरे पड़े काम को शीघ्र पूर्ण कराने के प्रभारी को निर्देश दिए। संयुक्त निदेशक ने बताया की बंद पड़े नेत्र विभाग में से लाखों रुपए के उपकरण चोरी के मामले की जांच कराई जाएगी व नेत्र चिकित्सक तैनात कर विभाग को भी शीघ्र खोलने का आश्वासन दिया। प्रभारी को कड़े निर्देश दिये की कोरोना काल में सरकार आमजन को बेहतर सुविधा देने के हर संभव प्रयास कर रही है, इसलिए अस्पताल में आने वाले मरीजों को कोई इलाज में असुविधा नहीं होनी चाहिए। जानकारी के अनुसार स्थानीय चिकित्सा लय में 27 डॉक्टर तैनात है उसके बावजूद मरीजो को प्राथमिक उपचार दिये बिना अजमेर रेफर कर दिया जाता है। अस्पताल में फिजीशियन, नेत्र चिकित्सक, नाक कान गला, हड्डी रोग विशेषज्ञ महिला विशेषज्ञ के पद खाली पड़े हैं। गत माह नसीराबाद दौरे पर आए मंत्री रघु शर्मा ने डॉक्टर लगाने व एक रोगी वाहन देने का भरोसा दिया था, किंतु आज तक डॉक्टर नसीराबाद अस्पताल में नही लगाने से मरीजों में रोष व्याप्त है। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in