नशे में धुत युवक को सोसाइटी में जाने से मना करने बुजुर्ग पर चाकू से हमला

नशे में धुत युवक को सोसाइटी में जाने से मना करने बुजुर्ग पर चाकू से हमला

नई दिल्ली, 13 अगस्त (हि.स.)। रोहिणी जिले के प्रशांत विहार इलाके में नशे में धुत युवक को सोसाइटी में जाने से मना करने पर उसने एक बुजुर्ग पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। आरोपी चाकू लहराकर लोगों को धमकाने लगा। इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को दबोच लिया। युवक अपने मामा से मिलने के लिए सोसाइटी आया था। आशिम कुमार शर्मा (69) सपरिवार सेक्टर 13 रोहिणी स्थित सूर्या अपार्टमेंट में रहते हैं। वह सरकारी विभाग से सेवानिवृत्त हैं। 11 अगस्त की देर रात वह अपार्टमेंट के बाहर टहल रहे थे। इसी दौरान एक युवक अपनी कार को सोसाइटी के बाहर पार्क कर अंदर जाने लगा। नशे में होने की वजह से गार्ड ने उसे अंदर जाने से मना किया। इस बात को लेकर वह गार्ड से हाथापाई करने लगा। यह देखकर आशिम ने बीच-बचाव की कोशिश की। गार्ड को छोड़कर आरोपी आशिम से भिड़ गया और सब्जी काटने वाला चाकू निकालकर उनपर हमला कर दिया। जिससे उनका हाथ जख्मी हो गया। इसी बीच वहां भीड़ जमा हो गई और लोगों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी चाकू लहराकर सभी को डराने लगा। इसी बीच किसी ने पुलिस को घटना की जानकारी दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि आशिम का मेडिकल करवाया। आशिम के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान रोहिणी सेक्टर 24 निवासी सौरव शर्मा (34) के रूप में हुई। सौरव ने पूछताछ में बताया कि वह पेशे से टैक्सी चालक है। वह अपार्टमेंट में रहने वाले अपने मामा से मिलने जा रहा था। रोके जाने पर उसे गुस्सा आ गया, जिसकी वजह से उसने घटना को अंजाम दिया। उसने बताया कि अपने बचाव के लिए वह छोटा चाकू रखता है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in