नशीले कैप्सूल और कोरेक्स की बोतलें बरामद, 2 लोग गिरफ्तार

नशीले कैप्सूल और कोरेक्स की बोतलें बरामद, 2 लोग गिरफ्तार

घगवाल, 06 जुलाई (हि.स.)। नशाखोरी के खिलाफ अपना अभियान जारी रखते हुए सांबा पुलिस ने नशीले कैप्सूल और कोरेक्स की बोतलें बरामद कर एक ट्रक को जब्त करने का दावा किया है। पुलिस ने इस सिलसिले में ट्रक चालक और सह चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। सांबा पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घगवाल के तपेयाल में घगवाल पुलिस और एसओजी द्वारा राजमार्ग पर लगाए गए एक नाके के दौरान सोमवार तड़के कठुआ की ओर से आ रहे एक ट्रक पीबी1.ईएच-5212 को तपेयाल नाका पर रोका। पुलिस ने बताया कि उक्त ट्रक की तलाशी के लेने पर उससे प्रॉक्सिवन कैप्सूल के चार बॉक्स जिनमें प्रत्येक में 10000 कैप्सूल थे और 48 बॉक्स कोरेक्स जिनमें प्रत्येक में 120 छोटी बोतलें थी, बरामद कीं। पुलिस ने ट्रक चालक गुरमीत सिंह पुत्र गुरमील सिंह निवासी मकान नम्बर 709 मणकवाल लुधियाण और सह चालक भूपिंदर सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी गांव पोडरा जालंधर को गिरफ्तार कर लिया और ट्रक को भी जब्त कर लिया। इस संबंध में घगवाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in