नंबर प्लेट फर्जी लगाकर लूट और झपटमारी करने वाले आरोपित गिरफ्तार

नंबर प्लेट फर्जी लगाकर लूट और झपटमारी करने वाले आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (हि.स.)। चोरी के दोपहिया वाहन की नंबर प्लेट फर्जी लगाकर लूट एवं झपटमारी की वारदात को अंजाम देने वाले हथियारबंद दो बदमाशों को केएन काटजू मार्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी की स्कूटी, पिस्टल और कारतूस जब्त किया है। पुलिस आरोपितों की क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगाल रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एसएचओ बलिहार सिंह की देखरेख में पुलिस टीम इलाके में स्ट्रीट क्रॉइम पर काबू करने के लिए सरप्राईज वाहनों की चैकिंग का अभियान चलाए हुए हैं। कांस्टेबल पुनीत अपने साथी गौरव के साथ सेक्टर-16 रोहिणी इलाके में गश्त पर था। पीसीआर चौक की तरफ से दोनों आरोपितों को लाल रंग की स्कूटी पर आते हुए देखा था। जिनको रुकने का इशारा किया। चालक दिपाशुं उर्फ गमछु ने स्कूटी की रफ्तार तेज कर वहां से भागने की कोशिश की। जिनका काफी दूरी तक पीछा करने के बाद दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से पिस्टल और कारतूस जब्त किया। जबकि स्कूटी की जांच करने पर स्कूटी विजय विहार इलाके से चोरी की पता चली। इसकी ई-एफआईआर भी स्कूटी मालिक ने करवा रखी थी। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in