धौलपुर के पूर्व विधायक बनवारीलाल कुशवाह जोधपुर पुलिस की गिरफ्त में

धौलपुर के पूर्व विधायक बनवारीलाल कुशवाह जोधपुर पुलिस की गिरफ्त में

जोधपुर, 24 अगस्त (हि.स.)। धौलपुर के पूर्व विधायक बनवारीलाल कुशवाह को शहर की खांडाफलसा पुलिस ने गबन के एक प्रकरण में भरतपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार जोधपुर लाई है। उन्हें कोर्ट में पेश कर एक दिन का रिमाण्ड लिया गया है। मंगलवार को फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा। इन पर के्रडिट कॉपरेटिव सोसायटी चलाकर लाखों का गबन किए जाने का आरोप लगा था। इस प्रकरण में सीआईडी सीबी जांच कर रही थी। पत्रावली स्थानीय पुलिस को मिलने पर कुशवाह को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। खांडा फलसा थानाधिकारी ईश्चरचंद पारिक ने बताया कि जोधपुर के चौपासनी रोड पर साबू टावर में वर्ष 2015-16 में साथी मल्टी स्टेट के्रडिट कॉपरेटिव सोसायटी चलती थी। इसके एक कर्मचारी भगत की कोठी निवासी गौरव चौधरी पुत्र राजेेंद्र चौधरी की तरफ से सोसायटी के सदस्यों के खिलाफ गबन और धोखाधड़ी में केस दर्ज कराया गया था। यह केस 8 जून 2016 में दर्ज हुआ था। धौलपुर के पूर्व विधायक बनवारी लाल कुशवाह इसमें मैनेजिंग डायरेक्टर थे। मल्टी स्टेट के्रडिट कॉपरेटिव सोसायटी में गबन को लेकर सीआईडी सीबी की तरफ से जांच की गई। तब इसकी एक पत्रावली खांडाफलसा पुलिस को मिली। इस पर धौलपुर के पूर्व विधायक कुशवाह को रविवार को भरतपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लाया गया। आज कोर्ट में पेश कर एक दिन की पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। मंगलवार को फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा। सनद रहे कि कुशवाह भरतपुर जेल में किसी हत्या के प्रकरण में बंद चल रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in