धार: एसपी द्वारा भेजी गई टीम ने पकड़े 12  सटोरिये, थाने को नहीं दी कार्रवाई की सूचना
धार: एसपी द्वारा भेजी गई टीम ने पकड़े 12 सटोरिये, थाने को नहीं दी कार्रवाई की सूचना

धार: एसपी द्वारा भेजी गई टीम ने पकड़े 12 सटोरिये, थाने को नहीं दी कार्रवाई की सूचना

धार, 30 अगस्त, (हि.स.)। जिले में इन दिनों जुए- सट्टे के खिलाफ सीधे एसपी आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है। इसी तरह की कार्रवाई नालछा थाने के बगड़ी फाटे पर भी की गई, जिसमें रंगे हाथों 12 सटोरियों को पकड़ा गया। विशेष बात यह है कि इस कार्रवाई की सूचना संबंधित थाने को भी नहीं दी गई। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह अब जिले में चल रहे जुए-सट्टे के खिलाफ स्वयं एक्शन ले रहे हैं। एसपी के निर्देश पर सायबर क्राइम टीम द्वारा नालछा थाना क्षेत्र के बगड़ी फाटे पर छापा मारा गया। यहां सट्टा खाते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें बाद में नालछा पुलिस को सौंप दिया गया। इनके पास से 21,750 नगद व सट्टा पर्ची बरामद की गई। गिरफ्तार लोगों में महेश पिता देवीसिंह बडुक्या जाति भील उम्र 32 साल निवासी आली , कमल पिता गिऱधारी निनामा जाति भील उम्र 32 साल निवासी देलमी, संतोष पिता नारायण जाट उम्र 45 साल निवासी आली, लक्ष्मण पिता मोरसिंह वसूनिया जाति भील उम्र 35 साल निवासी हेमाबयर्डी, धर्मेन्द्र पिता शिवप्रसाद खाती उम्र 35 साल निवासी बगडी , नकुल पिता रामेश्वर खाती उम्र 38 साल निवासी बगडी, गौतम पिता शेरसिंह मेडा उम्र 29 साल निवासी नरसिंहमाल, सुनील पिता रुगनाथ गिरवाल जाति भील उम्र 27 साल निवासी ग्राम पनाला थाना मांडव, रूपेश पिता चन्दरलाल जायसवाल उम्र 28 साल निवासी ग्राम लुन्हेरा,घनश्याम पिता परसराम जाट निवासी आली, यशवंत पिता कैलाश खाती निवासी आली, लखनकली पिता रामेश्वर खाती निवासी ग्राम बगड़ी हैं। इनके विरुद्ध 4(क) सट्टा एक्ट के साथ ही 151 की कार्यवाही भी की गई है। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जांच हेतु एसडीओपी एनके कंसोटिया को नियुक्त किया है उनकी रिपोर्ट आने के पश्चात दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। हिंदुस्थान समाचार /ज्ञानेंद्र त्रिपाठी/केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in