दो वाहन चोर गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार, 15 कार और एक मोबाइल फोन बरामद
दो वाहन चोर गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार, 15 कार और एक मोबाइल फोन बरामद

दो वाहन चोर गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार, 15 कार और एक मोबाइल फोन बरामद

- हापुड़ कोतवाली और धौलाना पुलिस ने की अलग-अलग घटनाओं में की कार्रवाई हापुड़, 14 जुलाई (हि. स.)। कोरोना संक्रमण काल में एक ओर पुलिस लोगों को अनुशासित करने और व्यवस्था बनाने में दिन-रात जुटी है तो बदमाशों पर भी पुलिस का शिंकजा कस रहा है। हापुड़ पुलिस ने मंगलवार को वाहनों की चोरी और लूट करने वाले दो गैंग के पांच शातिर सदस्यों को बंदी बनाया है। ये बदमाश लोगों को हथियारों के बल पर अथवा लालच देकर लूट लेते थे। ये बदमाश जम्मू कश्मीर, पंजाब ,हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई राज्यों में सक्रिय थे। बदमाशों से कुल 15 लग्जरी कारें, एक मोबाइल फोन और लूटे गए वाहनों के दस्तावेज आदि बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने मंगलवार को बताया कि कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को बंदी बना कर उनसे 14 लग्जरी कारें बरामद की हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि बालाजी सेल्फ ड्राइव के नाम से गाजियाबाद में एक फर्जी कंपनी चलाई जा रही थी। इस कंपनी के सदस्य लोगों को उनके वाहन किराए पर चलाने के लिए प्रेरित करते थे और बाजार मूल्य से अधिक किराया देने का लालच देकर लोगों से उनके वाहन ले लिए जाते थे। इसके बाद आरोपी उनके वाहनों को अपने कब्जे में कर वाहनों के फर्जी दस्तावेज तैयार करके फाइनेंस कंपनी के नाम पर देश के अन्य प्रदेशों में बेच देते थे। उन्होंने बताया कि पुलिस को एक फॉर्च्यूनर कार के सम्बन्ध में इस तरह की शिकायत मिली थी। पुलिस उस शिकायत की छानबीन कर रही थी। छानबीन में पता चला आरोपियों ने यह कार जम्मू-कश्मीर में एक व्यक्ति को बेच दी थी। धोखाधड़ी के इस मामले में शिकायत मिलने के बाद उसकी छानबीन करते हुए पुलिस ने कड़े प्रयासों के बाद इस गैंग की जानकारी हुई। पुलिस ने इस गैंग के तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनसे 14 लग्जरी कारें बरामद की है। पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ में अपने नाम जनपद शामली के गांव हरहर फतेहपुर निवासी रोहित, हापुड़ नगर के मोहल्ला श्रीनगर निवासी अमित कौशल और हरियाणा के जनपद यमुनानगर निवासी सूरज बताए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धौलाना थाना पुलिस ने भी एक ऐसे वाहन लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। इस गैंग के तीन सदस्य गाजियाबाद के कौशांबी से एक्सेप्ट डिजायर कार को बुक करके हापुड़ लाए थे। तीनों आरोपियों ने हापुड़ पहुंचने के बाद कार के ड्राइवर को धौलाना थाना क्षेत्र के नहर के निकट जंगल में फेंक दिया था और उससे कार, उसका मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज लूट लिए थे। इस मामले में धौलाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जीपीएस ट्रैकिंग की मदद से तीन में से दो आरोपियों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपने नाम बुलंदशहर निवासी पवन कुमार और जनपद मेरठ के परतापुर निवासी विक्रांत बताए। इस दौरान पकड़े गए बदमाशों का साथी मेरठ निवासी लव कुश भाटी मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने पुलिस टीमों को इनाम देने की भी घोषणा की हैै। हिन्दुस्थान समाचार/विनम्र व्रत त्यागी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in