दो लाख की लूट, रिपोर्ट करने वाले खुद निकले आरोपित

दो लाख की लूट, रिपोर्ट करने वाले खुद निकले आरोपित

मनावर पुलिस ने लूट की घटना का किया पर्दाफाश धार, 08 जुलाई (हि.स.)। जिले के मनावर थाना अंतर्गत चार दिन पहले अंजनिया फाटा पर मिर्ची झोककर लूटने की झूठी रिपोर्ट करने वाले 3 आरोपितों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। आरोपितों के कब्जे से फर्जी लूट के 2,23,040/- रू.,घटना में प्रयुक्त मिर्ची पावडर व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जब्त की है। बुधवार को धार जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 4 जुलाई 2020 को फरियादी वसीम पुत्र लतीफ खान उम्र 33 साल निवासी गंधवानी एवं उसके साथी अमीर पुत्र पीरूषाह उम्र 23 साल निवासी गंधवानी ने चौकी सिंघाना पर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि हम दोनो हमारे अनाज सेठ व्यापारी उमेश खंडेलवाल का पैसा कुल 2 लाख 23 हजार 40 रू. बडवानी से गंधवानी सेठ को देने के लिए अपनी मोटर सायकल से जा रहे थे। सिंघाना से गंधवानी की ओर जाने वाले रास्ते पर अंजनिया फाटा के पास दो मोटर सायकल सवार अज्ञात बदमाशो ने हमारी आखो में मिर्ची डालकर और डरा धमका कर लूट लिया। फरियादी की रिपोर्ट से थाना मनावर धारा 392 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दोनो फरियादियो के पुलिस टीम ने पृथक-पृथक घटना के संबंध में पूछताछ की तो दोनों अपने जाने के रास्ते के संबंध में विरोधाभाषी ब्यान देते रहे। शंका होने से पुलिस ने फरियादी आमीर व वसीम से सख्ती से पूछताछ की, तो वह टूट गए एवं वसीम व आमीर ने पुलिस को बताया कि हम दोनो ने हमारे एक अन्य साथी अमजद पुत्र मकमुद्धिन निवासी गंधवानी के साथ मिलकर पैसो के लालच में आकर लूट की घटना को नाटकीय रूप देकर घटना की झूठी रिपोर्ट चौकी सिंघाना में दर्ज कराई थी। सेठ के सारे रूपये अमजद पुत्र मकमुद्धीन के पास रखे हुए है। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अमजद पुत्र मकमुद्धीन को उसके घर से हिरासत में लिया गया, साथ ही लूट का पूरा पैसा 2,23,040 व घटना में प्रयुक्त मिर्ची के पावडर की थैली, मोटर सायकल भी जप्त की गई। इस प्रकार पुलिस टीम द्वारा फर्जी लूट की घटना का पर्दाफाश किया गया। हिन्दुस्थान समाचार / ज्ञानेंद्र त्रिपाठी/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in