देवरिया : भूमाफिया की 16 करोड़ की सम्पत्ति की कुर्क
देवरिया : भूमाफिया की 16 करोड़ की सम्पत्ति की कुर्क

देवरिया : भूमाफिया की 16 करोड़ की सम्पत्ति की कुर्क

देवरिया, 18 सितम्बर (हि.स.)। जिलाधिकारी के आदेश पर शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने जिला पंचायत अध्यक्ष राम प्रवेश यादव के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 16 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क की है। अवैध तरीकों से बनायी गयी और कब्जाई गयी सम्पति पर पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। कोतवाली पुलिस ने पंचायत अध्यक्ष और भूमाफिया राम प्रवेश यादव के विरूद्ध गिरोह बन्द अधिनियम की धारा 14(1) के अन्तर्गत कुल 16 करोड़ रूपये की संपत्ति कुर्क की है। इस संपत्ति को कस्टोडियन तहसीलदार सदर जनपद देवरिया के अधीन सुपुर्द कर दिया गया है। कुर्क की गई सम्पत्ति में 21 भूमि प्लॉट, दो भवन, एक ईट का भट्टा, एक पोल्ट्री फार्म, अंडा फार्म, तीन, चार पहिया वाहन, दो चार पहिया वाहन शामिल है। चर्चित रहा दीपक मणि का मामला देवरिया खास निवासी दीपक मणि का 20 मार्च 2018 को सलेमपुर रेलवे स्टेशन से अपहरण कर 17 अप्रैल 2018 को दस करोड़ की जमीन बैनामा करा लिया गया। दो मई को तत्कालीन एसपी रोहन पी कनय ने दीपक मणि को मुक्त कराने के साथ ही चार आरोपितों को उसी दिन जेल भेज दिया। जबकि मुख्य आरोपित जिला पंचायत अध्यक्ष की गिरफ्तारी बाद में नेपाल बार्डर से की गई थी। इस मामले में ही गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in