देवरिया : तार बाबू की पांच करोड़ की सम्पत्ति को पुलिस ने की जब्त

देवरिया : तार बाबू की पांच करोड़ की सम्पत्ति को पुलिस ने की जब्त

- पहले भी एक करोड़ की सम्पत्ति को पुलिस कर चुकी हैं कुर्क देवरिया,08 सितम्बर(हि.स.)। जनपद का शातिर अपराधी तार बाबू की पांच करोड़ रुपये की सम्पत्ति को पुलिस ने जब्त की है। तस्करी करके तार बाबू ने करोड़ों रुपये की सम्पत्ति को अर्जित किया था। इससे पहले भी पुलिस ने उसकी एक करोड़ रुपये की सम्पत्ति को जब्त किया था। बनकटा थाना क्षेत्र स्थित रुस्तम बहियारी गांव के रहने वाले तार बाबू यादव पर करीब 34 मुकदमें दर्ज हैं। उसे पिछले दिनों पशु तस्करी के एक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वर्तमान में वह जिला कारागार देवरिया में बंद है। पुलिस के अनुसार वह यूपी और बिहार का टॉप मोस्ट तस्कर है। उसने अपना गिरोह बनाकर तस्करी समेत कई अपराधों में संलिप्त रहा। उसने 12 वर्षों में अवैध तरीके से करोड़ों की सम्पत्ति बना ली। उसके खिलाफ शराब तस्करी, पशु तस्करी, अवैध शस्त्र, हत्या, लूट जैसे गम्भीर अपराध के कुल 34 मुकदमे दर्ज हैं। बीती दस जुलाई को पशु तस्करी का मुकदमा दर्ज होने के बाद वह फरार हो गया था, जिसके बाद उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित हुआ था। इसके बाद 26 अगस्त को न्यायालय में उसने आत्म समर्पण कर दिया था। पुलिस ने तार बाबू की संपत्ति का आकंलन कर जिलाधिकारी अमित किशोर को रिपोर्ट भेजा था। 28 अगस्त को जिलाधिकारी ने उसके अवैध मकान और 11 भूखंड को जब्त करने का आदेश दिया था। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र ने बताया कि शातिर बदमाश तार बाबू ने अपराध से काफी सम्पत्ति अर्जित की थी। बदमाश की नामी और बेनामी 12 सम्पत्ति को पहले कुर्क किया गया है, जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये थी। उसकी पांच करोड़ की सम्पत्ति को जब्त की गई, इसकी अनुमति जिला मजिस्ट्रेट ने दी है। हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in