दीवार तोड़कर बैंक में की सेंधमारी की कोशिश
दीवार तोड़कर बैंक में की सेंधमारी की कोशिश

दीवार तोड़कर बैंक में की सेंधमारी की कोशिश

हरिद्वार, 11 अगस्त (हि.स.)। कलियर थाना क्षेत्र के धनौरी अड्डे पर स्थित ओबीसी बैंक में सोमवार की रात्रि नकाबपोशों ने दीवार तोड़कर स्ट्रांगरूम में घुसने का प्रयास किया। लेकिन चोर स्ट्रांगरूम तक नहीं पहुंच सके। बदमाशों ने बैंक में लगी पासबुक प्रिन्टिंग मशीन को एटीएम समझ कर तोड़ डाला। मंगलवार सुबह जब बैंक के सफाईकर्मी ने देखा तो घटना के बारे की जानकारी हुई। बैंक स्टाफ ने घटना की सूचना धनौरी पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले जांच पड़ताल करते हुये सीसीटीवी फुटेज चेक किये। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधकर जंगल के रास्ते बैंक की दीवार तोड़ते हुये दिखे। पुलिस ने आसपास के जंगल में छानबीन की लेकिन बदमाशों का कहीं कोई सुराग नहीं लगा। बता दें कि धनौरी में ओबीसी बैंक में प्रतिदिन लाखों रुपयों का लेन देन होता है। धनौरी चैकी प्रभारी यशवंत सिंह खत्री ने बताया कि बैंक में चोरी के प्रयास के मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in