दीपावली को देखते हुए आरपीएफ ने की सुरक्षा कड़ी
दीपावली को देखते हुए आरपीएफ ने की सुरक्षा कड़ी

दीपावली को देखते हुए आरपीएफ ने की सुरक्षा कड़ी

देवरिया, 14 नवम्बर (हि.स.)। दीपावली को देखते हुए सीआईबी वाराणसी और आरपीएफ देवरिया स्टेशनों और ट्रेनों में सुरक्षा कड़ी कर दी है। आरपीएफ ने शनिवार को स्टेशन पर संघन चेकिंग अभियान चलाया। आने जाने वाले यात्रियों की समानों की भी चेकिंग की। दिपावली और छठ पर्व को देखते हुए आरपीएफ ने स्टेशनों और ट्रेनों की सुरक्षा के लिए गश्त तेज कर दिया हैं। मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि पांडे के निर्देश पर सीआईबी वाराणसी प्रभारी अभय कुमार राय ने स्टेशनो पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। आरपीएफ देवरिया सदर रेलवे स्टेशन, बैतालपुर यार्ड, चौरी चौरा रेलवे स्टेशन पर प्रमुख चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को आरपीएफ के दरोगा अबु फरहान गफ्फार के नेतृत्व में टीम ने स्टेशन पर यात्रियों के सामानों की चेकिंग की। जहां लोगों के बैग के साथ ट्रेन में पटाखा लेकर नहीं चलने की सलाह दी है। इसके साथ ही गाड़ी संख्या2554,02530,03020,02165,02166,02553,02565,05017,03019 चेक किया। जहां यात्रियों को कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क व सेनीटाइजर का प्रयोग करने की अपील किया। समस्या आने पर 182 को कॉल करने के लिए जागरूक किया। आरपीएफ इंस्पेक्टर देवरिया सदर मनभरन ने बताया कि ट्रेनों में यात्रा कर रहे लोगों को सुरक्षा देने के लिए आरपीएफ स्टेशन और ट्रेनों में मुस्तैद है। स्टेशन पर इसी लिए चेकिंग किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in