दिव्यांग ठेला चालक को थाने में बुलाकर मारपीट करने का आरोप, प्रदर्शन

दिव्यांग ठेला चालक को थाने में बुलाकर मारपीट करने का आरोप, प्रदर्शन

बाड़मेर, 24 सितम्बर (हि.स.)। धोरीमन्ना में एक दिव्यांग के ठेले पर तोडफ़ोड़ करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करने की बजाय परिवादी को ही थाने बुलाकर उसके साथ मारपीट कर दी। इस मामले को लेकर दिव्यांगों में खासा रोष फैल गया। दिव्यांगों ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर बड़ी संख्या में एकत्र होकर प्रदर्शन किया तथा एसपी को ज्ञापन सौंपकर उक्त मामले में कार्रवाई करने की मांग की। एसपी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। धोरीमन्ना निवासी दिव्यांग चनणाराम ने नामजद व्यक्ति पर ठेला नहीं लगाने देने और ठेले पर तोडफ़ोड़ की घटना को लेकर 20 सितंबर को मामला दर्ज करवाने के लिए लिखित रिपोर्ट थाने में दी थी, लेकिन पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की, उल्टा परिवादी दिव्यांग ठेला चालक चनणाराम को थाने में बुलाकर उसे अभद्र गालियां निकालते हुए उसके साथ मारपीट की। इसके बाद दिव्यांगों में खासा रोष व्याप्त हो गया। जिला मुख्यालय पर गुरुवार को विकलांग शिक्षा एवं कल्याण संस्थान के बैनर तले पीडि़त के साथ जिले भर के दिव्यांगों ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर उक्त मामले में निष्पक्ष जांच करने की मांग की। एसपी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in