दिवाली पर दो घरों के बुझे चिराग, सड़क हादसों में हुई मौत

दिवाली पर दो घरों के बुझे चिराग, सड़क हादसों में हुई मौत

ऊना, 15 नवम्बर (हि.स.)। ऊना जिला में दिवाली के मौके पर हुई सड़क दुर्घटनाओं के दौरान दो घरों के चिराग हमेशा के लिए बुझ गए, जिसे मृतकों के परिजन कभी नही भुला पाएंगे। दर्दनाक सड़क हादसों ने दोनों परिवारों की खुशियों को पलक-झपकते ही मातम में बदल दिया। प्रकाश के इस पर्व पर वनगढ़ व त्यूड़ी गांव के दो परिवारों में हमेशा के लिए अंधेरा पसर गया। दिवाली के पर्व को ये परिवार कभी भुला नही पाएंगे। शनिवार दिवाली की रात को शराब के ठेके पर सुपरवाईजर का काम करने वाला व्यक्ति जब अपने काम को निपटाकर अपने घर वनगढ़ जा रहा था तो झलेड़ा कपिला पैलेस के समीप अपनी कार से नियंत्रण खो बैठा। जिससे कार सड़क से नीचे जा गिरी। जैसे ही लोगों ने गिरी हुई क्षतिग्रस्त कार को देखा तो बचाव कार्य में जुट गए और कार में फंसे व्यक्ति का बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने इसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही गांव वनगढ़ में मातम का माहौल है। मृतक अपने पीछे पत्नी व दो बच्चों को छोड़ गया है। वहीं दूसरी दुर्घटना ऊना-अंब नेशनल हाई-वे पर गांव घंडावल में हुई। जिसमें एक कंटेनर व बाईक में टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे ने त्यूड़ी के नवल किशोर को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया। दिवाली के मौके पर हुए इन हादसों ने सबको हिलाकर रख दिया है। बताया जा रहा है कि नवल किशोर अपनी पत्नी को घर लाने के लिए अपने ससुराल जा रहा था जो कि रास्ते में ही दुर्घटना का शिकार हो गया। नवल किशोर की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर है। डीएसपी रमाकांत ने बताया कि दोनों दुर्घटनाओं में पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in