दिवाली की रात लगी आग, पशुशाला राख

दिवाली की रात लगी आग, पशुशाला राख

ऊना, 15 नवम्बर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के उपमंडल बंगाणा की धनेत पंचायत के बुहाना में दीपावली पर्व पर रात करीब आठ बजे एक किसान की पशुशाला जलकर राख हो गई है। हालांकि जान माल का कोई नुक्सान नहीं हुआ है। लेकिन पशुशाला में रखी घास तूड़ी जलकर राख हो गई है। जिसमें करीब अढाई से तीन लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। बताते चलें कि बंगाणा के बुहाना गांव के पवन कुमार की पशुशाला में शनिवार करीब आठ बजे अचानक आग की लपटें देखी गई। गांववासियो के सहयोग से पशुशाला की आग पर काबू पाया गया और कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। लेकिन पशुशाला में रखी घास तूड़ी ओर अन्य सामग्री जलकर राख हो गई। आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नही हो पाया है। पवन कुमार अति निर्धन परिवार से है और जब उसकी पशुशाला में आग लगी तो तीन पशु पशुशाला में बंधे थे। जिन्हें गांववासियो की सहायता से जिंदा बाहर निकाल लिया गया। स्थानीय लोगों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि उक्त पीडि़त परिवार को पशुशाला के नुक्सान के साथ-साथ पक्का रिहायशी मकान भी स्वीकृत किया जाए। वहीं पूर्व जिला पार्षद सदस्य एवं गौ सेवा आयोग के सदस्य कृष्ण पाल शर्मा ने कहा कि उक्त परिवार गरीबी रेखा से नीचे है और वास्तव में सहायता की जरूरत है। उन्होंने गरीब परिवार को उचित मुआवजा मिले तथा पक्का मकान बने इस मसले को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात की जाएगी और हर संभव सहायता की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in