दिल्ली की पीसीआर टीम ने खोए हुए चार बच्चों को परिवार से मिलाया

दिल्ली की पीसीआर टीम ने खोए हुए चार बच्चों को परिवार से मिलाया

नई दिल्ली, 24 दिसम्बर (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की कई पीसीआर यूनिट ने बीते 24 घंटे में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में चार खोए हुए बच्चों को उनके परिवार वालों से मिलाया है। पीसीआर की डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, पहले मामले में पीसीआर यूनिट ने मुनिरका फ्लाईओवर के पास से चार साल की बच्ची को सही सलामत उसके अंकल तक पहुंचाया जो अपने घर से 500 मीटर की दूरी पर खो गई थी। वहीं दूसरे मामले में पीसीआर यूनिट ने पीतमपुरा मेट्रो स्टेशन के पास रो रहे सात साल के बच्चे को उसके घर पहुंचाया जो एक दिन से अपने घर से लापता था। बच्चे ने पीसीआर यूनिट को बताया कि वह खेलते-खेलते घर से दूर निकल गया था, जिसके बाद अपने घर का रास्ता भटक गया था। वहीं तीसरे मामले में पीसीआर यूनिट ने बुराड़ी के मिलन विहार इलाके में मानसिक रूप से कमजोर एक बच्ची को अनाउंसमेंट कर उसके पिता तक सही सलामत पहुंचाया। जबकि चौथे मामले में पीसीआर यूनिट ने कड़कड़डूमा स्थित पार्क प्लाजा होटल के पास रो रहे एक बच्चे को अनाउंसमेंट कर उसकी मां से मिलवाया। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in