थाने से चंद कदम दूरी पर हुई चोरी, दो लैपटॉप के साथ नगदी पार
थाने से चंद कदम दूरी पर हुई चोरी, दो लैपटॉप के साथ नगदी पार

थाने से चंद कदम दूरी पर हुई चोरी, दो लैपटॉप के साथ नगदी पार

- अर्धनिर्मित पड़ोसी के घर पर सीढ़ी लगाकर पहुंचे थे चोर कानपुर, 28 सितम्बर (हि.स.)। कोरोना काल में बढ़ती बेरोजगारी के बीच जनपद में चोरी की घटनाओं का भी ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। इसी क्रम में चोरों ने किदवई नगर से चंद कदम दूरी पर एक घर को निशाना बनाया और दो लैपटॉप और 25 हजार की नगदी लेकर फरार हो गये। सुबह जब घटना की जानकारी हुई तो पीड़ित ने पुलिस को सूचना देकर अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। किदवई नगर थाने के पास लाल कॉलोनी निवासी श्यामवीर सिंह दवा नेटवर्किंग का काम करते हैं। उन्होंने सोमवार को बताया कि रोजाना की भांति रात एक बजे परिवार के साथ सो गये। सुबह जब जगे तो देखा कि लैपटॉप का बैग बिखरा हुआ था और दो लैपटॉप गायब थे। वहीं एक छोटे बैग में रखे 25 हजार रुपये भी गायब थे। इस पर चोरी की घटना की आशंका बढ़ी और छत पर जाकर देखा तो कुछ कागजात फैले हुए थे। इससे सुनिश्चित हुआ कि चोर छत के सहारे आये और पड़ोस के अर्धनिर्मित मकान पर भी जाकर देखा तो पीछे गली की ओर सीढ़ी लगी हुई थी। सीढ़ी को देखकर यह साफ हो गया कि चोर गली से पड़ोसी के छत पर आये और इसके बाद घर पर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने जांचकर पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in