तेरह लाख रुपये की ठगी करने वाला ठग गिरफ्तार

तेरह लाख रुपये की ठगी करने वाला ठग गिरफ्तार

जयपुर,15 जुलाई(हि.स.)। श्याम नगर थाना पुलिस ने लाखों रुपये की ठगी के मामले में पिछले चार सालों से फरार चल रहे एक शातिर ठग को बुधवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। पूछताछ मे कई अन्य मामले खुलने की आंशका जताई जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) मनोज चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित जगदीश खण्डेलवाल (40) लालसोट दौसा हाल विष्णु वाटिका पालड़ी मीणा आगरा रोड का रहने वाला है। आरोपत पिछले करीब चार सालों से फरार चल रहा। जिसे मुखबिर की सूचना पर बुधवार दोपहर पुलिस ने पकड़ा है। आरोपित ने लाइफ इंश्योरेंस इंफ्रास्क्चर के नाम से थाना इलाके में एक कंपनी खोली थी। कंपनी के जरिए आरोपित जगदीश खण्डेलवाल ने झांसा देकर कई लोगो को अपनी बातों में फंसा कर करीब 13 लाख रुपये से अधिक रकम ठगी और फिर कंपनी बंद कर फरार हो गया। एक जून 2016 को आरोपित के खिलाफ थाने में धोखाधडी का दर्ज कराया गया। जिसके बाद से आरोपित पुलिस को गच्चा दे रहा था। पुलिस ने पिछले चार सालों में आरोपित के सम्भावित ठिाकानों पर दबिश दे आ रही थीे, लेकिन वह पुलिस के आने से पहले ही फरार हो जाता था। फिलहाल श्याम नगर थानाधिकारी संतरा मीणा के नेतृृत्व में पुलिस टीम आरोपित से पूछताछ करने में जुटी है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in