तीन अन्तरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, नौ बाइक, एक तमंचा और दो चाकू बरामद
तीन अन्तरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, नौ बाइक, एक तमंचा और दो चाकू बरामद

तीन अन्तरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, नौ बाइक, एक तमंचा और दो चाकू बरामद

हापुड़, 14 जुलाई (हि.स.)। बाबूगढ़ पुलिस ने मंगलवार को तीन अन्तरराज्यीय वाहन चोरों को बंदी बना कर उनके कब्जे से नौ बाइक बरामद की हैं। पकड़े गए बदमाश एक राज्य से बाइक चोरी कर उन्हें दूसरे राज्यों में ले जाकर बेच देते थे। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि बाबूगढ़ पुलिस ने तीन अन्तर्राज्यीय शातिर वाहन चोरों को बंदी बनाया है। उन्होंने बताया कि उपनिरीक्षक आशीष कुमार और नीरज सिंह अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान तीन युवक दो बाइकों पर सवार होकर आते दिखाई दिए। उन्हें जांच के लिए रोका गया तो वह बाइकों के पंजीयन प्रमाण पत्र दिखाने के बजाय किसी प्रकार निकलने का प्रयत्न करने लगे। सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों बाइकें चोरी की है। इसके बाद तीनों बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान उन्होंने अपने नाम थाना बहादुरगढ़ के ग्राम रझेटी निवासी खूब सिंह, सिम्भावली निवासी अरुण और तुषार बताए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सख्ती से पूछताछ करने के बाद पर बदमाशों की निशानदेही पर सात और बाइक बरामद की गईं। बदमाशों से एक तमंचा और दो चाकू भी बरामद किए गए है। तीनों बदमाशों पर थाना बहादुरगढ़, थाना बाबूगढ़ और थाना सिम्भावली में कई मुकदमे दर्ज हैं। हिन्दुस्थान समाचार/विनम्र व्रत त्यागी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in