डिप्टी रेंजर और वनकर्मियों पर हमला करने वाले 7 आरोपित गिरफ्तार

डिप्टी रेंजर और वनकर्मियों पर हमला करने वाले 7 आरोपित गिरफ्तार
डिप्टी रेंजर और वनकर्मियों पर हमला करने वाले 7 आरोपित गिरफ्तार

- जान से मारने की नियत से कुल्हाडी से किया था हमला बुरहानपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। शाहपुर के ग्राम बोदरली वन परिक्षेत्र में डिप्टी रेंजर और वनकर्मियों पर हमला करने वाले 7 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि 18 अगस्त को एक वन रक्षक ने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। वन रक्षक नरेन्द्र पिता रामसेवक धाकड ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह फॉरेस्ट विभाग में पदस्थ है। मेरी चौकीबारा बीट क्रमांक 379 मगरडोह है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि मगरडोह जंगल में सागौन के पेडों की अवैध कटाई चल रही है। सूचना मिलने पर मेरे साथ डिप्टी रेंजर मनोहर गुप्ता, वन रक्षक जितेन्द्र गौर, खुशीराम चौकीदार किशोर, युवराज मगरडोह बीट में गश्त के लिए गए। शाम करीब 6 बजे हम गश्त कर रहे थे कि राजू पुत्र अनार सिंह, अनार सिंह रमेश, गोंडिया, पण्डित, प्रेम सिंह, चापलिया पिता प्रेम सिंह, सखाराम पुत्र नरसिंह, नरसिंह, दिनेश, बिशन, सुनील पुत्र लक्ष्मण, सुरतिया, हरि सिंह, बिशन का छोटा भाई, अनार सिंह का लडका, गुलाब के लडके, हरि सिंह के लडके व अन्य 15-20 निवासी मगरडोह एकमत होकर कुल्हाडी, लकडी के डंडे, फालिया व पत्थर लेकर आए तथा हमें जान से मारने की नियत से हम लोगों पर हमला कर दिया। मुझ पर अनार सिंह के लडके ने उल्टी कुल्हाडी से मारा व अन्य लोगों ने लकडी के डंडो से मारा तथा जितेन्द्र गौर को राजू पुत्र हरिसिंह ने कुल्हाडी से मारा। डिप्टी रेंजर मनोहर गुप्ता के साथ भी मारपीट की गई। आरोपितों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 307, 332, 353 भादवि का देहाती नालसी लिखकर थाना खकनार में कायमी की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक केपी ध्रुवे ने प्रभारी पुलिस अधीक्षक ओपी त्रिपाठी को स्थिति से अवगत कराया व पुलिस अधीक्षक के आदेश से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र तारनेकर तथा एसडीओपी यशपाल सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन तथा खकनार थाना प्रभारी केपी ध्रुवे के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिये कई जगह पर दबिश दी गई जिसमें पुलिस टीम ने पण्डित पुत्र नरसिंह भिलाला, राजू पुत्र हरिसिंह भिलाला, सुनील पुत्र लक्ष्मण, आकाश पुत्र अमर सिंह रावत, पप्पू पुत्र गुलाब रावत, किशन पुत्र रमेश, चपाल सिंह पुत्र प्रेम सिंह जमरे सभी निवासी मगरडोह शंकर फालया को गिरफ्तार किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/निलेश जूनागढ़े/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in