डिग्री और स्कॉलरशिप में फर्जीवाड़ा के आरोप में दो शिक्षक गिरफ्तार

डिग्री और स्कॉलरशिप में फर्जीवाड़ा के आरोप में दो शिक्षक गिरफ्तार

नगांव (असम), 25 अगस्त (हि.स.)। नगांव जिला सदर पुलिस की टीम ने फर्जी डिग्री और स्कॉलरशिप के नाम पर विद्यार्थियों को ठगने के आरोप में “हम एक ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन” के संचालक और अध्यक्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को विभिन्न पाठ्यक्रमों के नाम पर फर्जी डिग्री और स्कॉलरशिप के नाम पर विद्यार्थियों को ठगने के आरोप में हम एक ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के संचालक इनामुल हुसैन और अध्यक्ष हैदर अली को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों आरोपितों पर फर्जी अकाउंट के जरिए पोस्ट ग्रेजुएट और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के नाम पर कई लाख रुपए ठगने का आरोप है। पुलिस इस संबंध में पहले से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर दोनों शिक्षकों से सघन पूछताछ कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in