डायन बिसाही को लेकर प्रताड़ना का मामला दर्ज
डायन बिसाही को लेकर प्रताड़ना का मामला दर्ज

डायन बिसाही को लेकर प्रताड़ना का मामला दर्ज

गुमला,28 सितंबर (हि.स.)। घाघरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनसरी गाड़ियाटोली गांव के दसई उरांव ने सोमवार को डायन बिसाही का आरोप लगाकर मारपीट कर प्रताड़ित करने को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उसने प्राथमिकी में बताया कि 13 सितंबर को घाघरा थाना क्षेत्र के बनसरी गाड़ियाटोली गांव में कुएं में डूब जाने से लोदो देवी व उसकी पांच साल की बेटी गुड़िया की मौत हो गयी थी। मगर इस मौत का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। मृतका लोदो देवी के परिजन व अन्य ग्रामीण इस मौत के लिए उन्हें ही जिम्मेवार ठहराते हुए उसे प्रताड़िता करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि दसई उरांव जादू-टोना जानता है। उसी ने जादू-टोना किया है, जिसके कारण मां-बेटी की मौत हुई है। दसई उरांव ने कहा कि गुरुवार की रात्रि धनु उरांव, रंथु उरांव, परदेशिया उरांव, जीरा देवी व सोमारी देवी ये सभी मिलकर डाइन विसाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों के सामने ही गाली गलौज और मारपीट करने लगे। ये लोग एक लाख रुपये का जुर्माना मांग रहे थे। जुर्माना की राशि नहीं देने पर बलुवा से गर्दन उतार देने की धमकी दी । हालांकि मारपीट किये जाने पर ग्रामीणों ने बीच बचाव किया। पीड़ित दसई उरांव और उसकी पत्नी सनमतिया उराइन दंपति अपनी जान बचाने के लिए गुरूवार की रात ही गांव से पलायन कर अपने रिश्तेदार सेहल बंशीटोली,नौनी व बड़काडीह में रूक कर रात बितायी। हिन्दुस्थान समाचार / हरिओम/ वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in