डकैती का आरोपित 40 हजार का इनामी बदमाश पुलिस गिरफ्त में
डकैती का आरोपित 40 हजार का इनामी बदमाश पुलिस गिरफ्त में

डकैती का आरोपित 40 हजार का इनामी बदमाश पुलिस गिरफ्त में

डकैती का आरोपित 40हजार का इनामी बदमाश पुलिस गिरफ्त में धार,06 सितंबर। सायबर क्राईम धार एवं थाना मनावर पुलिस ने 40 हजार रू.के इनामी बदमाश को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी के कब्जे से 1 देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस व चोरी की मोटर सायकल कीमती 50 हजार रू.भी जब्त की गई है। धार जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने रविवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि विगत एक माह में थाना मनावर के ग्राम जुलवानिया व ग्राम करोली में हुई बडी डकैती में शामिल आरोपियों की धडपकड़ हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन में एसडीओपी मनावर करण सिंह रावत, थाना प्रभारी मनावर ब्रजेश कुमार मालवीय के साथ-साथ सायबर क्राईम धार प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय को लगाया गया था। शुक्रवार को सायबर क्राईम धार प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बोरडाबरा का रहने वाला भड़कसिंह पिता रालू भील जो थाना मनावर में डकैती के अपराध में नामजद आरोपी है, वह किसी वारदात की नीयत से अपने एक साथी के साथ मोटर सायकल से सिंघाना तरफ से ग्राम नगुर वाली नहर के रास्ते होते हुए करोली तरफ जाने वाला है। सायबर क्राईम टीम एवं थाना मनावर टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए ग्राम नगुर के पास नाकाबंदी कर भड़कसिंह उर्फ राजू पिता रालू हटीला जाति भील उम्र 32 साल निवासी ग्राम बोरडाबरा पटेल फलिया को गिरफ्तार किया । उसके पास से एक देशी कट्टा व 2 जिंदा कारतूस मिले, तथा हीरों स्पेलेडर बाइक मौके से जब्त की गई। कार्रवाई के दौरान बदमाश का एक साथी मौके से भाग निकला, जिसका नाम उडन पिता छीतू भील निवासी बोरडाबरा बताया गया है । आरोपी भडकसिंह थाना मनावर में धारा 458, 380 भादवि व 395, 397 भादवि में नामजद आरोपी होकर विगत 1 वर्ष से फरार चल रहा था। पकडे गए आरोपी भडकसिंह से थाना प्रभारी मनावर बृजेश सिंह मालवीय, थाना प्रभारी गंधवानी जयराज सौलंकी, सायबर क्राईम प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय लगातार पूछताछ कर रहे हैं। अब तक आरोपी भड़कसिंह ने थाना मनावर की 3 डकैती, 1 लूट व थाना गंधवानी में 3 चोरी, 1 नकबजनी कुल 8 वारदातों करना कबूला है। आरोपी भड़कसिंह द्वारा बताये गए साथीगण की भी पुलिस तलाश कर रही है, जिनकी गिरफ्तारी होने पर और भी कई चोरी, लूट, डकैती की घटनाओं के खुलने की पूर्ण संभावना है। हिंदुस्थान समाचार /ज्ञानेंद्र त्रिपाठी/केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in