झारखंड के पांडेय-श्रीवास्तव गिरोह के वर्चस्व में युवक मारा गया

झारखंड के पांडेय-श्रीवास्तव गिरोह के वर्चस्व में युवक मारा गया

गया, 10 अगस्त (हि.स.) । झारखंड के हजारीबाग कोर्ट में मारे गए कुख्यात अपराधी सरगना सुशील श्रीवास्तव की मौत का तार गया से जुड़ गया है। उल्लेखनीय है कि 2015 में सुशील श्रीवास्तव की हजारीबाग कोर्ट में अत्याधुनिक हथियारों से गोलीबारी कर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। सुशील श्रीवास्तव और भोला पांडेय गिरोह के बीच वर्चस्व को लेकर खूनी रंजिश में कई लोग मारे जा चुके हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुशील श्रीवास्तव 1992 में कुख्यात भोला पांडेय गिरोह में शामिल हुआ। शार्प शूटर सुशील श्रीवास्तव ने भोला पांडेय गिरोह से अलग होकर अपना गिरोह बना लिया। उसने भोला पांडेय की हत्या 2010 में कर दी।फिर सुशील श्रीवास्तव गिरोह ने पांडेय गिरोह की कमान संभालने वाले किशोर पांडेय को 2015 में गोलियों से भून डाला। पांडेय गिरोह ने मई 2015 में सुशील श्रीवास्तव को एके 47 से हजारीबाग कोर्ट में भून डाला। सुशील श्रीवास्तव पेशी के लिए हजारीबाग कोर्ट गया था। सुशील श्रीवास्तव ने एक ईसाई लड़की से शादी की थी जिसके बाद मां-पिता से सुशील श्रीवास्तव का रिश्ता खत्म हो गया था। वह झारखंड के चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पैतृक गांव कुपा का मूल निवासी था। रामगढ़ जिले के भुरकुंडा में कोल ब्लॉक और रंगदारी को लेकर श्रीवास्तव और पांडेय गिरोह के बीच वर्चस्व की लड़ाई जारी है। इस बात का खुलासा राष्ट्रीय राजमार्ग-83 पर गया-पटना सड़क के किनारे बेलागंज थानाक्षेत्र के फतेहपुर ट्यूब वेल के समीप से सोमवार को मिले एक युवक के शव से हुआ। गर्दन कटा शव पुलिस ने बरामद किया। करीब 40 वर्षीय युवक का कद-काठी बलिष्ठ है। गर्दन शव से अलग थी ।एक बोरा शव के पास मिला है।शव की पहचान नहीं हुई है। लेकिन शव को देखने के बाद स्थानीय पुलिस कर्मियों का कहना है कि हत्या दो दिन पूर्व की गई है।शव को ट्यूब वेल के पास फेंककर अपराधी फरार हो गए हैं। मृतक के पैर और हाथ रस्सी से बंधे हुए थे । शव के समीप से कपड़े से भरा हुआ एक बैग बरामद हुआ है। पुलिस को शव के शरीर पर रहे कपड़े के पैकेट से एक कागज का टुकड़ा मिला है जिसमें हजारीबाग कोर्ट में सुशील श्रीवास्तव हत्या कांड की चर्चा है। कागज में अमन श्रीवास्तव के नाम से उल्लेख है कि हजारीबाग कोर्ट में डान सुशील श्रीवास्तव की हत्या के शूटर से लेकर सेटर तक को ढूंढ कर यही हाल किया जाएगा।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गया मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेजा है। हिंदुस्थान समाचार/ पंकज कुमार/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in