झांसी आरपीएफ की सर्तकता से अपहत बच्ची भोपाल में सकुशल बरामद हुई

झांसी आरपीएफ की सर्तकता से अपहत बच्ची भोपाल में सकुशल बरामद हुई

झांसी, 26 अक्टूबर(हि.स.)। तीन वर्षीय बच्ची का अपहरण कर एक व्यक्ति ललितपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन सवार हो गया। समय रहते घटना की सूचना झांसी रेल सुरक्षा बल को मिली तो आरपीएफ व कन्ट्रोल रूम ने भोपाल जीआरपी व आरपीएफ से सम्पर्क साधते हुए पूरे मालले अवगत कराया। जिसके चलते ट्रेन के भोपाल स्टेशन पर पहुंचते ही बच्ची को सकुशल बरामद कर अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया। वही बताया जा रहा था कि अपहणकर्ता कोई और बच्ची का पिता है। 25 अक्टूबर की शाम करीब 7 झांसी स्टेशन रेल सुरक्षा बल के उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत को प्रभारी उ.नि जीआरपी ललितपुर ने सूचना दी कि ललितपुर शहर से एक दुबला-पतला व्यक्ति तीन वर्षीय बच्ची का अपहरण करके गाड़ी स. 02511 राप्ती सागर एक्सप्रेस से भोपाल की ओर जा रहा है। साथ ही यह भी बताया कि बच्ची ने गुलाबी रंग की ड्रेस पहने है जबकि संदिग्ध व्यक्ति ने क्रीम कलर की शर्ट, काले रंग का लोअर तथा नंगे पैर है। सूचना पर सक्रियता दिखाते हुए उनि आरपीएफ झंासी ने कंट्रोल रूम, रेल सुरक्षा बल भोपाल से संपर्क साधा और पूरे मालले से अवगत कराया। वही डीडब्लू झांसी के प्रभारी निरीक्षक एसएन पाटीदार ने बच्ची की मां से अन्य जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही ललितपुर आरपीएफ ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए संदिग्ध व्यक्ति को उक्त बच्ची को ले जाते हुए देखा। जिसका फुटेज तुरंत भोपाल आरपीएफ व जीआरपी को उपलब्ध करवाया। वही उप निरीक्षक आरपीएफ झांसी ने उक्त गाड़ी में तैनात ऑन डयूटी सीटीआई से संपर्क साधते हुए मामले से अवगत कराया। और ऑपरेटिंग कंट्रोल भोपाल को उक्त पूरी जानकारी देते हुए अनुरोध किया गया कि गाड़ी को बीच में कहीं रोका न जाये। समय तकरीबन 20.43 बजे जब गाड़ी भोपाल पहुंची तो आरपीएफ भोपाल ने उक्त अपह्रत बच्ची समेत आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। वही बच्ची का नाम काव्या पुत्री लक्ष्मीनारायण निवासी आजादपुरा जिला ललितपुर बताया गया। इसके साथ ही जीआरपी भोपाल ने अपहणकर्ता को गिरफ्तार कर पूछताछ कर कार्रवाई कर रही है। इसके साथ ही चर्चाएं आम रही कि अपहरणकर्ता कोई और नहीं बच्ची का पिता बताया जा रहा है। जब इस संम्बध झांसी आरपीएफ प्रभारी से जानकारी की तो उन्हेंाने कहा कि यह तो भोपाल जीआरपी और आरपीएफ ही बता सकेगी। हमें तो बच्ची के अपहरण की सूचना मिली तो भोपाल आरपीएफ आदि से सम्पर्क कर घटना की जानकारी दी। और बच्ची सकुशल बरामद हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in