जेल से फरार बंदी गिरफ्तार, दस हजार रुपये का घोषित था ईनाम
जेल से फरार बंदी गिरफ्तार, दस हजार रुपये का घोषित था ईनाम

जेल से फरार बंदी गिरफ्तार, दस हजार रुपये का घोषित था ईनाम

हमीरपुर, 28 सितम्बर (हि.स.)। हमीरपुर में अस्थायी जेल से फरार बंदी को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक ने दस हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया था। हमीरपुर के रानी लक्ष्मीबाई तिराहे के पास अस्थायी जेल सरदार पटेल बालिका इण्टर कालेज से कुम्हऊपुर ललपुरा निवासी सूरज सिंह उर्फ बंटा पुत्र कल्लू सिंह उर्फ रामप्रकाश को निरुद्ध किया गया था। इसे मुस्करा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया था। यह बंदी अस्थायी जेल से खिड़की ग्रिल तोड़कर चार दिन पहले फरार हो गया था। इसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने टीमें गठित की थी। सदर कोतवाल एसपी पटेल के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर ध्यान सिंह चौहान, स्वाट टीम प्रभारी बृजेश चन्द्र यादव, उपनिरीक्षक पंकज तिवारी, नीरज पाठक समेत टीम ने मुखबिर की सूचना पर कुसमरा तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। सदर कोतवाल ने बताया कि इस बंदी के खिलाफ मुस्करा, कोतवाली व ललपुरा थाने में पांच मुकदमे दर्ज है। पुलिस अधीक्षक ने बंदी को गिरफ्तार करने वाली टीम को दस हजार रुपये का नकद पुरस्कार देकर शाबासी दी है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in