जीएसटी के एडिशनल कमिश्नर के चालक से एक लाख की लूट
जीएसटी के एडिशनल कमिश्नर के चालक से एक लाख की लूट

जीएसटी के एडिशनल कमिश्नर के चालक से एक लाख की लूट

मेरठ, 02 जुलाई (हि.स.)। मेडिकल थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने सरकारी गाड़ी का शीशा तोड़कर जीएसटी के एडिशनल कमिश्नर के चालक से एक लाख की रकम लूट ली। घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। जीएसटी विभाग में एडिशनल कमिश्नर के पद पर कार्यरत शशिभूषण की सरकारी गाड़ी पर सुरेंद्र पाल निवासी जागृति विहार चालक है। सुरेंद्र के अनुसार, गुरुवार को वह शास्त्रीनगर डी ब्लॉक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा गया था। बैंक से एक लाख की रकम निकालने के बाद पैसे सरकारी गाड़ी में रखकर सुरेंद्र निकट स्थित एक नल से अपनी बोतल में पानी भरने चला गया। आरोप है कि इसी दौरान सफेद रंग की अपाचे बाइक पर सवार बदमाशों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर उसमें रखा रकम से भरा बैग उठा लिया। शोर मचाता हुआ सुरेंद्र बदमाशों के पीछे दौड़ा, मगर बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी के बाद मेडिकल थाना पुलिस सहित सीओ सिविल लाइन संजीव देशवाल और सिटी मजिस्ट्रेट एसके सिंह भी मौके पर पहुंचे। पुलिस घटनास्थल के निकट लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के सहारे बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी है। सीओ सिविल लाइन का कहना है कि मामले की पड़ताल की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in