जिस पुल पर पेंटिंग की, उसके नीचे ही पेंटर मालगाड़ी से कटा

जिस पुल पर पेंटिंग की, उसके नीचे ही पेंटर मालगाड़ी से कटा

जोधपुर, 19 अक्टूबर (हि.स.)। शहर में पुलिस नियंत्रण कक्ष के पीछे स्थित रेलवे ट्रेक पर सोमवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करते हुए शव को एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया है। राजकीय रेलवे पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि पुलिस नियंत्रण कक्ष के पीछे स्थित रेलवे ट्रेक पर एक अधेड़ की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जाजया लेने के साथ ही शव की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को एक मोबाइल फोन मिला। उक्त मोबाइल फोन में मौजूद नंबर पर कॉल करने पर मृतक की शिनाख्त मूलत: भीलवाड़ा के गुलाबपुरा थानान्तर्गत हूरड़ा हाल लड्ढा कॉलोनी रातानाडा निवासी 45 वर्षीय शहजाद बैग पुत्र निजाम बैग के रूप में की गई। रंग रोगन का करता था काम: रेलवे पुलिस ने बताया है कि मृतक शहजाद बैग कलर पेंटिंग का काम करता था। उसने रेलवे स्टेशन सहित नवनिर्मित मोहनपुरा पुलिया पर भी पेंटिंग की थी। वह ठेकेदार के अंडर में काम करता था। मृतक के पुत्र सोहिल के अनुसार सोमवार सुबह उसके पिता शहजाद बैग घर से राजी खुशी निकले थे। वे मालगाड़ी की चपेट में आए या फिर किसी मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या की, इस बारे में रेलवे पुलिस जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in