जिला अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर के साथ मारपीट, अपराध दर्ज
जिला अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर के साथ मारपीट, अपराध दर्ज

जिला अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर के साथ मारपीट, अपराध दर्ज

दुर्ग 20 नवम्बर (हि.स.) । शासकीय जिला अस्पताल दुर्ग में बीती रात स्टाफ पार्किंग में दुपहिया वाहन खड़ा कर रहे मेडिकल ऑफिसर के साथ पार्किंग संचालक एवं अन्य कर्मियों द्वारा जबरिया विवाद करते हुए रॉड एवं डंडे से जमकर पिटाई कर दी। घायल डॉक्टर की रिपोर्ट पर पार्किंग संचालक सहित सात लोगों के खिलाफ बलवा का अपराध कोतवाली पुलिस द्वारा दर्ज किया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने बताया कि डाॅक्टर जयंत चन्द्राकर (28) जो जिला अस्पताल दुर्ग में मेडिकल आफिसर तथा शिशु रोग विशेषज्ञ के रूप में पढ़ाई कर रहा है। 19 नवम्बर को ईमरजेंसी डयूटी शिशु वार्ड में रात्रि 9 बजे से सुबह 9 बजे तक डयूटी लगी थी। घर से खाना खाने के बाद डॉक्टर जयंत डयूटी पर मोटर सायकल में जिला अस्पताल दुर्ग में आकर स्टाफ पार्किंग के पास एम सी एच बिल्डींग के अंदर रात्रि करीबन 9.45 बजे गाड़ी खडा कर रहा था कि उसी समय स्टेण्ड का संचालक अमन दुबे अपने साथी सोनू साहू, राहूल यादव, अलाउद्दीन उर्फ गटटू पठान, योगेश साहू उर्फ लक्की, ओम प्रकाश साहू उर्फ आकाश एवं रूस्तम नेताम अपने अन्य साथी के साथ एक राय होकर गाली गलौच कर डाक्टर के साथ मारपीट किया । मारपीट से डॉक्टर जयंत के सिर , पीठ, पैर एवं जांघ में काफी चोटे आई है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। फिलहाल पुलिस मामले में चार-पांच आरोपितों को हिरासत में लिया है। हिन्दुस्थान समाचार / अभय जवादे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in