जिम ट्रेनर की हत्या के मामले में परिजनों का एडीजी कार्यालय पर प्रदर्शन
जिम ट्रेनर की हत्या के मामले में परिजनों का एडीजी कार्यालय पर प्रदर्शन

जिम ट्रेनर की हत्या के मामले में परिजनों का एडीजी कार्यालय पर प्रदर्शन

मेरठ, 14 अक्टूबर (हि. स.)। दौराला थाना क्षेत्र के सकौती गांव में जिम ट्रेनर की हत्या के मामले में परिजनों ने बुधवार को एडीजी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। परिजनों ने हत्या में मेरठ कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए का हाथ बताते हुए अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की। नौ सितम्बर को सकौती निवासी जिम ट्रेनर परविंदर की मॉर्निंग वॉक पर जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। बुधवार को मृतक के भाई जितेंद्र के साथ कई ग्रामीण एडीजी कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। जितेंद्र ने आरोप लगाया कि उनके भाई के कातिल दो बाइक और एक कार में सवार थे। कातिलों की संख्या छह से ज्यादा थी। लेकिन पुलिस ने केवल तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके भाई की हत्या में मेरठ कॉलेज का पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित मलिक और उसका साथी विनय भारद्वाज भी शामिल हैं। दोनों आरोपित हरियाणा से अवैध हथियारों की सप्लाई में भी लिप्त है। उन्होंने इस मामले में मेरठ कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। एडीजी राजीव सब्बरवाल ने उन्हें जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in