जांजगीर : बच्चे का अपहरण, फिरौती में 5 लाख की डिमांड

जांजगीर : बच्चे का अपहरण, फिरौती में 5 लाख की डिमांड

रायपुर, 04 नवम्बर (हि. स.)। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के बलौदा थाना इलाके के ठड़गाबहरा से एक स्कूली बच्चे का अपहरण कर लिया गया है। दिन दहाड़े अपहरण की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गयी है। जानकारी के अनुसार अपहर्ताओं ने बच्चे की फिरौती के लिए 5 लाख की डिमांड की है। वारदात बुधवार सुबह करीब 9 बजे की बतायी जा रही है। वारदात की सूचना के बाद एसपी पारूल माथुर के निर्देश पर अलग-अलग टीम बनाकर अपहर्ताओं की तलाश शुरू कर दी गयी है। घटना की सूचना मिलने के बाद खुद एसपी पारूल माथुर मौके पर पहुंची थी और परिजनों से बात की। अपहृत बच्चे का नाम अनुज बताया जा रहा है, जिसे घरवाले गुड्डू कहकर बुलाते हैं। जानकारी के मुताबिक ठड़गाबहरा में अपहरण हुए बच्चे के पिता की एक दुकान है। आज सुबह जब दो बच्चों के साथ उनकी मां दुकान पर बैठी थी, उसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवक पहुंचे और अनुज नाम के छोटे बच्चे को ये कहकर साथ ले गये कि उसके पापा बुला रहे हैं। काफी देर बाद जब बच्चा नहीं लौटा तो, परिजनों ने तलाश की। लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया। 5 लाख रुपये फिरौती की मांग की हालांकि इसके कुछ देर बाद अज्ञात नंबर से बच्चे के पिता पर कॉल आया, जिसमें 5 लाख रुपये फिरौती की मांग की गयी। पुलिस नंबर के आधार पर जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in