जवान बेटे के सिर पर बाप ने किया हथौड़े से हमला, जिला अस्पताल में भर्ती, आरोपित गिरफ्तार

जवान बेटे के सिर पर बाप ने किया हथौड़े से हमला, जिला अस्पताल में भर्ती, आरोपित गिरफ्तार

दुर्ग, 27 सितंबर (हि. स.)। थाना मोहन नगर क्षेत्र के अंतर्गत सिकोला भाठा बस्ती में शनिवार दोपहर बाप ने जवान बेटे के सिर पर हथोड़ा मारकर लहूलुहान कर दिया। घायल युवक को उसके बड़े पिता द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मोहन नगर पुलिस द्वारा आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है । मोहन नगर थाना क्षेत्र में हथोड़ा मार कर जानलेवा हमला करने की दूसरी घटना है इसके पहले पति ने पत्नी के सिर पर हथोड़ा मार कर हत्या कर दी थी। इस तरह से पारिवारिक विवाद में हथौड़े को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि घायल युवक के बड़े पिता संतोष कुमार यादव 52 वर्ष निवासी सिकोला भाठा दुर्ग ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि कल दोपहर 01.00 बजे भतीजा रवि यादव 25 साल अपने कमरे से घायल अवस्था मे बाहर निकला और बरामदे मे गिर गया। उसके सिर मे 4-5 जगह चोट लगा था और खून बह रहा था। उसके पिताजी अशोक यादव घर के बाहर गली मे खडा था जिससे क्या हुआ पूछने पर बताया कि रवि कुछ काम नही करता है। रोज रात रात भर घूमता रहता है और मना करता हू तो झगडा करता है और मुझे ही मार दूंगा कहता है । इसलिए आज जब रवि अपने कमरे मे सोया था तो हथौडी लेकर गया और गुस्से मे उसके सिर मे 4-5 बार मारकर चोट पहुचाया। संतोष कुमार यादव बेटे पुष्पेन्द्र यादव और किरायेदार किशोर गर्ग के साथ मोटर साइकिल पर रवि को बैठाकर ईलाज हेतु जिला अस्पताल दुर्ग में दाखिल कराया। जहा उसका ईलाज चल रहा है । छोटे भाई अशोक यादव और उसके बेटे रवि यादव के बीच आये दिन झगडा होते रहता था इसी के चलते अशोक यादव ने अपने बेटे के सिर मे हथौडी से वार कर चोट पहुचाया है। मोहन नगर पुलिस द्वारा आरोपी पिता के खिलाफ भादवि की धारा 324 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बताते चलें कि मोहन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हथोड़ा मार कर हमला करने की यह दूसरी घटना है इसके पूर्व 20 सितंबर को आरोपी पति अशोक बंसोड ने अपनी पत्नी सुजाता बंद छोड़ के सिर पर हथोड़ा मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था जहां इलाज के दौरान उसकी मेकाहारा अस्पताल रायपुर में मौत हो गई थी। हिंदुस्थान समाचार/अभय जवादे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in