जलदाय विभाग से सेवानिवृत इंजीनियर की मोपेड डिवाइडर से टकराई, मौत

जलदाय विभाग से सेवानिवृत इंजीनियर की मोपेड डिवाइडर से टकराई, मौत

जोधपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। एक इंजीनियर के रूप में शहर को नया रूप प्रदान करने में अहम भूमिका निभाने वाले महेश शर्मा का आज एक सडक़ हादसे में निधन हो गया। वे बुधवार को जब अपनी मोपेड (स्कूटी) पर सवार होकर घर की तरफ जा रहे थे। तब नहर रोड पर अकस्मात ही उनकी मोपेड स्लिप हो गई थीं। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव को परिजनों के सुपुर्द किया है। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाना के हैड कांस्टेबल अरविंद ने बताया है कि 23/30 निवासी 67 महेशचंद्र पुत्र गोपालचंद शर्मा जलदाय विभाग में अधीक्षक अभियंता के पद से रिटायर हुए थे। वे हर रोज वॉकिंग के लिए जाया करते थे। आज वे वॉकिंग करने के बाद वे अपनी मोपेड (स्कूटी) पर सवार होकर घर की तरफ आ रहे थे। तब एक प्राइवेट हॉस्पिटल के पास नहर रोड पर अकस्मात ही उनका मोपेड से नियंत्रण हट गया और वे वाहन के साथ स्लिप हो गए। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए महेशचंद्र को उपचार के लिए एमडीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृ़त घोषित कर दिया। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस के अनुसार संभवत: उनकी मोपेड (स्कूटी) के आगे श्वान आने से वाहन स्लिप हुआ था। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उनका वाहन श्वान के बीच में आने से ही स्लिप हुआ है। सीएचबी थाना पुलिस ने शव की कोविड-19 जांच कराने के बाद शव को बिना पोस्टमार्टम कराए परिजनों के सुपुर्द किया है। बेहतरीन एथलीट व इंजीनियर थे शर्मा : शर्मा न केवल बेहद काबिल इंजीनियर रहे बल्कि एक कामयाब एथलीट व कोच के रूप में उन्होंने बहुत प्रसिद्धि हासिल की। परदे के पीछे रहकर बेहद शांति से अपने काम में मशगूल रहने वाले शर्मा शहर के कुछ बेहतरीन निर्माण कार्यों में अहम भूमिका निभाई। वर्ष 2001 में शहर में एडीबी परियोजना के तहत कराए गए 225 करोड़ के अधिकांश कार्यों में उनकी छाप नजर आई। शिक्षा विभाग के उजाड़ पड़े गौशाला मैदान को विकास करने का बीड़ा उन्होंने अपने हाथ में लिया। यह शर्मा का ही जुनून था कि गौशाला मैदान के रूप में शहर कोएक शानदार खेल सुविधा मिली। एडीबी परियोजना के तहत शहर के प्रसिद्ध गुलाब सागर के जीर्णोद्धार का मौका आया तो कई इंजीनियरों ने हाथ खड़े कर दिए। महेश शर्मा ने चुनौती स्वीकार की और विषम हालात के बावजूद गुलाब सागर को पूरी तरह से खाली करवा कर इसे चमका दिया। रोज कार लेकर जाते थे आज स्कूटी लेकर गए थे और हो गया हादसा : चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने बताया है कि महेशचंद्र शर्मा हर रोज अपनी कार लेकर वॉकिंग करने जाया करते थे। वे कार पार्क कर अपने शेड्यूल के अनुरूप वॉक करते थे और फिर अपने वाहन में सवार होकर घर आ जाते थे। आज वे कार की जगह मोपेड (स्कूटी) लेकर गए थे और घर की तरफ लौटते समय हुए सडक़ हादसे में उनकी मौत हो गई। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in