जयपुर ग्रेटर नगर निगम के भाजपा पार्षद प्रत्याशी भी होटल में शिफ्ट
जयपुर ग्रेटर नगर निगम के भाजपा पार्षद प्रत्याशी भी होटल में शिफ्ट

जयपुर ग्रेटर नगर निगम के भाजपा पार्षद प्रत्याशी भी होटल में शिफ्ट

जयपुर, 02 नवम्बर (हि.स.)। जयपुर हैरिटेज नगर निगम के बाद भाजपा ने ग्रेटर के प्रत्याशियों को भी होटल में भेज दिया है। चौमूं रोड स्थित एक होटल में इन प्रत्याशियों को ठहराया गया है। पार्षदों को होटल भेजने के दौरान पार्टी की गुटबाजी फिर सामने आई। विद्याधर नगर क्षेत्र के ज्यादातर पार्षद बाड़ाबंदी में नहीं पहुंचे। हालांकि भाजपा के शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने दावा किया है कि पार्षद प्रत्याशी अपने निजी वाहनों से होटल पहुंचे हैं। उधर कुछ निर्दलीय प्रत्याशी भी पार्टी प्रत्याशियों के साथ होटल में शिफ्ट किए गए। पार्टी ने सभी प्रत्याशियों को सुबह 11 बजे पार्टी मुख्यालय के पास हैरिटेज नगर निगम के चुनाव कार्यालय में एकत्रित होने का समय दिया था, लेकिन पार्षदों का दोपहर एक बजे बाद पार्टी मुख्यालय पर पहुंचना शुरू हुआ। हाथों में जरूरी सामान के बैग और ट्रॉलियां लेकर प्रत्याशी पहुंचे। इसके बाद शाम 4 बजे तक तीन बसों के माध्यम से प्रत्याशियों को होटल के लिए रवाना किया गया। ग्रेटर प्रभारी और भाजपा के प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर, सह प्रभारी रामलाल शर्मा और शहर अध्यक्ष राघव शर्मा के नेतृत्व में प्रत्याशियों की रवानगी हुई। इन प्रत्याशियों को 10 नवंबर तक होटल में रखा जाएग। मतगणना के बाद जो प्रत्याशी हारेंगे, उन्हें होटल से जाने की अनुमति मिल सकती है। हालांकि इस पर संगठन ने अभी कोई निर्णय नहीं किया है। पार्षद प्रत्याशियों के साथ उनके परिजन भी बाड़ाबंदी में पहुंचे हैं। कुछ महिला प्रत्याशियों के साथ उनके बच्चे भी नजर आए। वहीं कुछ प्रत्याशियों को उनके परिवारजन चुनाव कार्यालय पर छोड़कर रवाना हो गए। शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने यह बाड़ाबंदी नहीं हैं, बल्कि सभी प्रत्याशियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यकर्ता जितना प्रशिक्षित होगा उतना ही विचारधारा के प्रति समर्पित रहेगा। पिछली बार भी चुनाव परिणाम से पहले भी प्रशिक्षण दिया गया था, यह पार्टी की रूटीन प्रक्रिया है। विधि विशेषज्ञों से कर रहे हैं चर्चा मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा है कि नियमानुसार मतगणना के दौरान पार्षद प्रत्याशियों की मौजूदगी अनिवार्य होती है, क्योंकि जीते हुए प्रत्याशी को हाथोंहाथ मौके पर ही शपथ लेनी पड़ती है। अगर हाथों हाथ नहीं लेते शपथ तो मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए वोटिंग राइट छिन जाता है। इस मसले पर राघव शर्मा ने कहा कि हम विधि विशेषज्ञों से इस संबंध में राय ले रहे हैं, उसके बाद ही कोई निर्णय किया जाएगा। हम सचेत और सावधान भाजपा प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी के मामले को लेकर भाजपा प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा कहा है कि सरकार अपनी नैतिकता खो चुकी है, इसलिए बीजेपी इन चुनावों में सचेत भी है और सावधान भी। गहलोत सरकार इन चुनावों में प्रशासनिक ढांचे का जमकर दुरुपयोग का रही है। कांग्रेस ने जयपुर में नगर निगम में बीजेपी का वोट तोड़ने की कोशिश की और जिला प्रमुख को भी तोड़ने का काम किया। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in