जयपुर एयरपोर्ट पर 36 लाख रुपये का सोना लाते पकडा गया यात्री

जयपुर एयरपोर्ट पर 36 लाख रुपये का सोना लाते पकडा गया यात्री

जयपुर,25 दिसम्बर(हि.स.)। जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने शुक्रवार को दुबई से जयपुर आई एयर इंडिया के एक यात्री से 702 ग्राम पकड़ा है। जिसकी बाजार कीमत 36 लाख रुपये आंकी गई है। फिलहाल आरोपित यात्री से पूछताछ की जा रही है। कस्टम विभाग के उपायुक्त यतीश मनी ने बताया कि सुबह दुबई से जयपुर आई एयर इंडिया की फ्लाइट से ये यात्री जयपुर एयरपोर्ट पर उतरा था। जांच में जब इसके पास से 702 ग्राम वजनी सोने के तार मिले और पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। आरोपित यात्री सोना दो अलग-अलग बॉक्स में रखकर लाया गया था और सोने की पहचान को छिपाने के लिए इस पर सिल्वर कलर की कोटिंग भी की हुई थी। लेकिन कस्टम अधिकारियों की नजरों से नहीं बच सका और चैकिंग के दौरान पकडा गया। जिस पर यात्री को हिरासत में लेते हुए और उसके जरिए लाया गया सोना जब्त कर लिया गया। पकडे गए सोने की बाजार कीमत 36 लाख रुपये आंकी गई है। विभाग की ओर से पकड़े गए यात्री से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद कुछ सामने आएगा कि ये सोना कहां से और किसके लिए लाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in