जमीनी विवाद को लेकर पति-पत्नी पर डाला था तेजाब, तीन गिरफ्तार
जमीनी विवाद को लेकर पति-पत्नी पर डाला था तेजाब, तीन गिरफ्तार

जमीनी विवाद को लेकर पति-पत्नी पर डाला था तेजाब, तीन गिरफ्तार

-16 अक्टूबर को डाला गया था तेजाब, सोमवार को हुआ खुलासा लखीमपुर-खीरी, 19 अक्टूबर (हि.स.)। थाना मितौली क्षेत्र के अंतर्गत चार दिन पहले सोते हुए दंपति पर तेजाब डाल कर उन्हें मारने की कोशिश की गई थी, इस घटना में इलाज के दौरान पति की मौत लखनऊ में हो गई है। पुलिस ने खुलासा करते हुए मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पूरा मामला जमीन की खरीद-फरोख्त को लेकर था, जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया। एसपी खीरी विजय ढुल ने सोमवार को बताया कि मितौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पकरिया निवासी गजराज वर्मा (55) पुत्र स्वर्गीय हिमाचल प्रसाद वर्मा व उनकी पत्नी पर बीती 16 अक्टूबर को ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया गया था जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गए थे। इस मामले में पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। वहीं हालत गंभीर होने के चलते गजराज को लखनऊ रेफर कर दिया गया था। जहां सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान बीती रात उनकी मौत हो गई। पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अश्वनी वर्मा पुत्र शिव प्रसाद, मोनू उर्फ मुनेश पुत्र दयाराम व आशाराम पुत्र रामविलास निवासी ग्राम पकरिया थाना मितौली को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि अश्वनी और मृतक के बीच जमीन खरीद-फरोख्त को लेकर विवाद था, मृतक ने मोनू उर्फ मुनेश की भाभी से जमीन खरीदी थी। जिससे यह सब नाराज रहते थे। इसके बाद ही इस घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने पकड़े हुए सभी आरोपियों को सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। हिन्दुस्थान समाचार/देवनन्दन/उपेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in