जमानत पर छूटे विचाराधीन कैदी की मौत

जमानत पर छूटे विचाराधीन कैदी की मौत

प्रयागराज, 30 जून (हि.स.)। खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में नगर निगम कार्यालय के समीप मंगलवार दोपहर केन्द्रीय कारागार नैनी के कैदी का लावारिश शव पाया गया। बताया जा रहा है कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर कोरोना महामारी के तहत वह जमानत पर रिहा गया था। खुल्दाबाद मोहल्ला निवासी भीम यादव (35) पुत्र बुद्धू यादव तीन भाइयों में दूसरे नम्बर का था। बताया जा रहा है कि खुल्दाबाद थाने की पुलिस ने इसे चोरी के मामले में गिरफ्तार कर नैनी जेल भेजा था। कोरोना महामारी के तहत सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर इसे रिहा कर दिया गया। लेकिन जेल से रिहा होने के बाद वह जब घर पहुंचा तो उसके भाइयों ने उसे घर में घुसने ही नहीं दिया। जिससे मजबूर होकर लाकडाउन के दौरान शहर में भीख मांगकर खाने लगा। किसी तरह दो माह व्यतीत किया। बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर नगर निगम कार्यालय के समीप वह मृत पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराया तो पता चला कि वह नैनी जेल से पैरोल पर रिहा किया गया था। लेकिन इसे परिवार के लोगो ने घर में प्रवेश नहीं दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा करके अन्त्य परीक्षण के लिए चीरघर भेज दिया। हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in