जंगल में मिला सेवानिवृत अध्यापक का शव

जंगल में मिला सेवानिवृत अध्यापक का शव

-सेवानिवृत होने के बाद विद्यालय के एक कमरे में रहते थे अध्यापक मीरजापुर, 18 नवम्बर (हि.स.)। लालगंज थाना क्षेत्र के दहवा जंगल में बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में सेवानिवृत अध्यापक का शव पाया गया। चरवाहों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चील्ह थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी 61 वर्षीय बसंतलाल यादव लालगंज थाना क्षेत्र के नेवढ़िया गांव स्थित माध्यमिक विद्यालय में अध्यापक थे। एक वर्ष पूर्व वह सेवानिवृत हो गए। सेवानिवृत होने के बाद भी एक वर्ष से विद्यालय के एक कमरे में रह रहे थे। वह प्रतिदिन विद्यालय से चार किमी दूर दहवा जंगल स्थित झरने में स्नान करने जाते थे। वे सुबह वहां जाते थे तो अपने साथ झोले में खाना बनाने का सामान भी लेकर जाते थे। वह झरने पर स्नान करने के बाद खाना बनाकर वहीं रहते थे। शाम को फिर खाना बना-खाकर वापस विद्यालय में सोने आते थे। मंगलवार को भी वह झरने पर गए थे। रास्ते में संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई। प्रभारी थानाध्यक्ष रामेश्वर यादव ने बताया कि सेवानिवृत अध्यापक झरने से लौट रहे थे। रास्ते में उनकी मौत हो गई। मौत पर परिजनों का कोई आरोप नहीं है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in