छपरा में झाड़ी में फेकी गयी नवजात बरामद, पुलिस ने चाइल्ड लाईन को सौंपा

छपरा में झाड़ी में फेकी गयी नवजात बरामद, पुलिस ने चाइल्ड लाईन को सौंपा

छपरा, 09 नवम्बर (हि.स.)। जिले के मशरक थाना क्षेत्र के विशुनपुरा सरदारगंज गांव में सोमवार को एक नवजात बच्ची को झाङी से बरामद किया गया। नवजात बच्ची बांस के बंसवारी में फेंकी हुई पाई गई। सुबह में शौच करने के लिए गये लोगों ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी और जाकर देखा तो, वह दंग रह गए। गांव वालों की सूचना पर मौके पर आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता रिंकू देवी पहुंची और बच्ची को अपनी सुरक्षा में लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ रिजवान अहमद ने गहन उपचार किया। उसे तत्काल न्यू बार्न केयर कार्नर में रखा गया। आशा कार्यकर्ता ने बताया कि सुबह में गांव वालों ने बांसवरी में एक दिन की अज्ञात नवजात बच्ची फेंके होने की सूचना दी। रोने की आवाज़ पर शौच करने गई महिलाओं ने देखा और गांव वालों को सूचना दी। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ रिजवान अहमद ने बताया कि नवजात बच्ची कि डिलेवरी सही समय पर हुई हैं और वह स्वस्थ हैं। उसके शरीर पर चींटी लगी हुई थी। वही फेंकने के दौरान सर पर मामूली चोट लगा हुआ है। बच्ची का साफ सफाई कर चाइल्ड लाइन टीम मेम्बर अखिलेंद्र सिंह और थाना पुलिस को सूचना देकर सुपुर्द कर दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in