छपरा- सिवान एनएच पर स्कॉर्पियो के बीच आमने-सामने की टक्कर एक की मौत 3 घायल

छपरा- सिवान एनएच पर स्कॉर्पियो के बीच आमने-सामने की टक्कर, एक की मौत, 3 घायल

छपरा, 19 जनवरी (हि.स.)। जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकनीवास बाजार के समीप छपरा सीवान नेशनल हाईवे पर दो स्कॉर्पियो के बीच आमने सामने मंगलवार को हुई टक्कर में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना सुबह करीब 9:00 बजे की है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। प्रथम दृष्टया वह भोजपुर जिले का बताया गया है। जबकि दोनों घायल कोपा थाना क्षेत्र के चंदा टोला गांव का निवासी है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है तथा उसकी पहचान करा रही है। पुलिस ने दुर्घटना के शिकार दोनों स्कॉर्पियो को जप्त कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पूरब तथा पश्चिम दिशा से आ रही दोनों स्कॉर्पियो घने कोहरे तथा ठंड के कारण आपस में टकरा गई, जिसमें पूरब दिशा से पश्चिम की ओर जा रही स्कार्पियो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि पश्चिम से पूरब जा रही स्कॉर्पियो पर सवार एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। घायल तीनों लोग कोपा थाना क्षेत्र के चंदा टोला गांव के निवासी बताए गए हैं। इस दुर्घटना के कारण छपरा- सीवान नेशनल हाईवे पर करीब डेढ़ घंटे तक सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी, हालांकि सड़क जाम किसी के द्वारा किया नहीं गया था, लेकिन दोनों वाहनों के आपस में टकरा जाने के कारण यातायात बाधित हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों स्कॉर्पियो को अलग किया तथा सड़क से हटाया जिसके बाद आवागमन बहाल हो सका। पुलिस का कहना है कि मृतक के नाम पता अस्पष्ट रुप से ज्ञात नहीं हो सका है। प्रथम दृष्टया यह पता चला है कि वह भोजपुर जिले के निवासी है। फिलहाल नाम पता का सत्यापन किया जा रहा है। इस मामले में दोनों स्कॉर्पियो तथा दोनों वाहनों के चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू राय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in