चौबीस घंटे के भीतर पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चुंगल से अपहृत को छुड़वाया

चौबीस घंटे के भीतर पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चुंगल से अपहृत को छुड़वाया

लखनऊ, 21 सितम्बर (हि.स.)। सर्विलांस सेल और काकोरी थाना पुलिस की सयुंक्त टीम ने चौबीस घंटे के भीतर तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी रईस अख्तर और सहायक पुलिस आयुक्त ने इस मामले में सोमवार को प्रेसवार्ता की। बताया कि काकोरी थाना के अजमतनगर निवासिनी बबली रावत ने पुलिस को सूचना दी कि उसके पति का अपहरण हो गया है। अपहरणकर्ता कह रहे है कि पैसे लेकर आओ और अपने पति अर्जुन रावत को लेकर जाओ। इस मामले को डीसीपी दक्षिण ने गंभीरता से लेकर थाना प्रभारी प्रमेन्द्र कुमार सिह और सर्विलांस की टीम को गठित कर खुलासे के लिए लगाया। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर तीन अपहरणकर्ता पीलीभीत निवासी रवि, राजू और गुड्डू को धर दबोचा। अपहरणकर्ताओं के चुंगल से पुलिस ने सकुशल अर्जुन रावत को बरामद कर लिया है। पूछताछ पर पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि अर्जुन ने नौकरी के नाम पर उन लोगों से सवा तीन लाख रुपये लिए थे। न देने पर हम लोगों ने उसका अपहरण कर लिया था और घरवालों से इसके एवज में अर्जुन द्वारा लिए गए रुपये वापस मांग रहे थे। पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in