चोरों ने पार कर दी एटीएम की बैटरियां, सीसीटीवी में हुए कैद

चोरों ने पार कर दी एटीएम की बैटरियां, सीसीटीवी में हुए कैद

कानपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। चकेरी थाना क्षेत्र में चोरों ने आतंक मचा रखा है। पुलिस गश्त के नाम पर आराम फरमा रही है। अक्टूबर माह में महीने में चोरों ने दर्जनों चोरी करके पुलिस को चेतावनी दे दिया है, लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम है। शनिवार सुबह करीब 5:35 बजे दो चोरों ने लालबंगला स्थित केनरा बैंक परदेवन पुरवा ब्रांच के एटीएम के स्टोरेज में लगी छह बैटरियों को चोरी करके फरार हो गए। बैंक प्रबंधक अमरेश ने बताया कि मै सुबह जब ब्रांच पंहुचा तो एटीएम परिसर की अलमारी के खुली हुयी थी और कुंडा टूटा हुआ था तथा अलमारी में रखी बैटरियां गायब थी। उसके बाद जब फुटेज चेक किया गया तो फुटेज में दो अज्ञात लोग चेहरे मे मास्क लगाकर बैटरी चोरी करते हुए घटना को अंजाम देते दिखाई दे रहे है। वही नवंबर 2016 केनरा बैंक (लालबंगला) के एटीएम की अलमारी मे रखी बैटरियां चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उसके बाद इसी एटीएम मे 2017 को दिन-दहाड़े चोर एटीएम तोड़ रहे थे तभी मौके में चकेरी पुलिस ने पहुंचकर चोरों को गिरफ्तार किया था लेकिन कुछ चर्चित नेताओं के कहने पर चोरों को छोड़ दिया गया था। जिससे साफ-साफ अंदाजा लगाया जा सकता है चोर नेताओं के संरक्षण में चोरी कर रहे है। चकेरी क्षेत्र में इसी महीने चोर बड़ी-बड़ी चोरी करके पुलिस को चेतावनी दे रहे है, लेकिन चकेरी पुलिस गस्त के नाम पर फेल नजर आ रही। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in